दलित युवक के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज - dabangs beat up with dalit youth
यूपी के आगरा जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दलित युवक के साथ मारपीट
आगरा :घटना जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव पापरीनागर की है. जानकारी के अनुसार एक खेत की मेड़ पर दबंगों द्वारा तारबंदी कर रास्ता बंद कर दिया गया है. जिसका विरोध करने पर दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, जिले के पापरीनागर गांव निवासी पीड़ित सुनील कुमार पुत्र ग्याराम का आरोप है कि रविवार की सुबह जब वो अपने खेत पर पहुंचा तो पड़ोसी दबंग खेत स्वामी सोनू एवं तारासिंह ने खेत की तारबंदी कर निकलने का रास्ता बंद कर दिया. पीड़ित युवक इसकी शिकायत लेकर पड़ोसी खेत स्वामी के घर पहुंचा. जिसके बाद दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्रता करने लगे. पीड़ित युवक का कहना था इसका विरोध करने पर दो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. उक्त लोगों की पिटाई से वह पीड़ित चोटिल हो गया. किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचायी. उसके बाद उसने थाना मनसुखपुरा पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया.
पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपी सोनू व उसके पिता तारासिंह के खिलाफ मारपीट एवं एससीएसटी की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.