उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने सर्राफा दुकानदार के साथ की मारपीट, पीड़ित ने लूटपाट करने का लगाया आरोप - आगरा क्राइम न्यूज़

आगरा के सदर बाजार स्थित सर्राफ की दुकान पर दो दबंग युवकों ने सोने की अंगूठी खरीदकर दुकानदार को रुपए न देने के विरोध में मारपीट कर ली. दुकानदार ने दोनों युवकों के खिलाफ बाह थाना में लूटपाट का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.

etv bharat
सर्राफ दुकानदार

By

Published : Feb 25, 2022, 12:40 PM IST

आगरा: जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार में दो दबंग युवकों ने सर्राफ दुकानदार से जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने दोनों युवकों से अंगूठी के रुपये मांगे, जिसके बाद दोनों दबंगों ने दुकानदार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं पीड़ित ने दोनों दंबग युवकों के खिलाफ लूटपाट का आरोप लगाते हुए बाह थाना में शिकायत दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार, अश्वनी वर्मा निवासी कस्बा बाह ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को अवगत कराया कि कस्बा के सदर बाजार स्थित गुरुवार की देर शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. तभी दो युवक दुकान पर आये और सोने की अंगूठी दिखाने को कहा, जिस पर मैंने अंगूठी दिखाई. दुकानदार का आरोप है कि उक्त युवक बिना रुपए दिए अंगूठी को लेकर जा रहे थे, जिस पर उन्होंने रुपए मांगे, जिस पर दोनों दबंग युवकों ने दुकानदार अश्वनी के साथ जमकर मारपीट कर दी.

यह भी पढ़ें:तालाब में उतराते मिला वृद्ध का शव, हत्या कर फेंके जाने आशंका

मारपीट के दौरान युवक के गले की सोने की चेन एवं अंगूठी लूटकर दोनों दबंग युवक मौके से फरार हो गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. वही पीड़ित दुकानदार अश्वनी ने कस्बा निवासी आरोपी युवक निजवान एवं एक अज्ञात के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल दुकानदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details