उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! किसी ने मेरे नाम से बनाई फेक आईडीः एसएसपी - साइबर अपराधी

यूपी के आगरा जिले में साइबर अपराधी ने एसएसपी बबलू कुमार की सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाई है. साथ ही अपराधी ने उनके परिचितों को मैसेज कर रुपये की मांग की है. सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट की जानकारी होने पर एसएसपी ने साइबर सेल को सूचना दी. साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
एसएसपी बबलू कुमार की फेक आईडी.

By

Published : Oct 14, 2020, 7:24 PM IST

आगराः साइबर क्रिमिनल ने एसएसपी बबलू कुमार का फोटो उपयोग करके सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया है. इतना ही नहीं साइबर अपराधी ने एसएसपी की आइडी से पहले उनके परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर दोस्त और परिचितों को मैसेज करके रुपये की मांग की. सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट की जानकारी होने पर एसएसपी ने साइबर सेल को सूचना दी. साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी बबलू कुमार ने दी फेक आईडी की जानकारी.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि उनके परिचितों ने फोन करके सोशल मीडिया पर नए अकाउंट के बारे में बताया और कहा कि आपकी तरफ से रुपये मांगने के मैसेज आ रहे हैं. परिचितों द्वारा बताए गए फेक अकाउंट को एसएसपी ने चेक किया. उस पर उन्हीं की फोटो लगी हुई थी. उन्होंंने बताया कि उनके तमाम फ्रेंड्स और परिचित अकाउंट से जुड़े हुए हैं.

इस मामले की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर दी. साथ ही सभी परिचितों को जानकारी दी कि उनकी फोटो का उपयोग करके किसी ने फेक अकाउंट बनाया है. फेक आईडी पर उनके द्वारा रुपये मांगे जाने की बात गलत है. इसलिए किसी के झांसे में न आएं. मामले में जांच भी कराई जा रही है.

ताजनगरी के उद्योगपति, राजनेता और पुलिस अधिकारियों को पहले भी साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है. साइबर क्रिमिनल ने सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान का फेक अकाउंट बनाकर परिचितों को मैसेज कर रकम मांगी गई थी.

हाल ही में फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर का भी सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर रुपये मांगे गए थे. अब एसएसपी का फेक अकाउंट बनने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details