उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बीजेपी सांसद का बनाया फेक फेसबुक आईडी, परिचितों से मांगे पैसे

यूपी के आगरा के फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर की साइबर क्रिमिनल ने फेक फेसबुक आईडी बना डाली. साइबर क्रिमिनल मैसेज करके उनके परिचितों से पैसे मांग रहे हैं. इस बारे में सांसद का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.

सांसद राजकुमार चाहर का फोटो लगाकर बनाया फेक फेसबुक आईडी.
सांसद राजकुमार चाहर का फोटो लगाकर बनाया फेक फेसबुक आईडी.

By

Published : Oct 5, 2020, 10:27 AM IST

आगरा: साइबर अपराधियों ने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर की फेक फेसबुक आईडी बना डाली है. इसके माध्यम से मैसेज करके उनके परिचितों से पैसे मांग रहे हैं. बीमारी का बहाना करके मदद के नाम पर रकम मांग रहे हैं. इस बारे में सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे. जनता से अपील है, कि इस तरह किसी के झांसे में नहीं आए.

साइबर क्रिमिनल्स का सोशल मीडिया पर ठगी का जाल बिछा हुआ है. साइबर क्रिमिनल अब लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक करने के साथ ही फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी कर रहे हैं. साइबर क्राइम का यह तरीका फिशिंग है. जिसमें साइबर क्रिमिनल किसी भी व्यक्ति विशेष के फेसबुक एकाउंट से फोटो डाउनलोड करके उसके नाम और पहचान का प्रयोग करके फेक फेसबुक अकाउंट बनाते हैं और फिर उससे उस व्यक्ति के दोस्तों या परिचितों को मैसेज करके मदद के नाम पर रुपये मांगते हैं.

आगरा की जगह लिखा अहमदाबाद
भाजपा के किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के फोटो से साइबर क्रिमिनल ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. जो बिल्कुल असली लग रहा है. मगर, साइबर क्रिमिनल ने फर्जी फेसबुक एकाउंट में सासंद राजकुमार चाहर के रहने का स्थान आगरा की जगह अहमदाबाद लिखा है. आशंका है कि, एक महीने पहले सांसद को दिल्ली में बुखार आया था. फर्जी अकाउंट उसी समय बनाया गया और फिर फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनके परिचितों को मैसेज करके बीमारी के उपचार के लिए रुपयों की मांग की गई.

सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि फेक फेसबुक अकाउंट की मुझे जानकारी मिली है. किसी साइबर क्रिमिनल ने यह एकाउंट बनाया है. कोई भी झांसे में न आए. मेरा एक ही फेसबुक अकाउंट है. जो सुरक्षित है. मेरा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है. एसएसपी से शिकायत करके एफआईआर दर्ज कर आऊंगा.

आगरा में आए दिन ऐसे मामले साइबर सेल और साइबर थाना में पहुंच रहे हैं. हाल में ही तत्कालीन सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान की फोटो से फेस फेसबुक आईडी बनाकर साइबर क्रिमिनल ने परिचितों को रुपये मांगे थे. हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details