आगरा: सीओ ताज सुरक्षा के फेक फेसबुक अकाउंट का साइबर सेल ने किया खुलासा - साइबर क्राइम की ताजा खबरें
यूपी के आगरा में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. मुंबई के साइबर शातिरों ने सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर दोस्तों से मदद के बहाने रुपयों की मांग की. शक होने पर आगरा साइबर सेल की छानबीन में साइबर क्रिमिनल मुंबई का निकला.
सीओ के फेक फेसबुक अकाउंट का खुलासा.
आगरा:साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.इस बार मुंबई के साइबर शातिरों ने सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान को निशाना बनाया है. साइबर ठग ने सीओ मोहसिन खान के नाम और फोटो से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी का खेल शुरू किया था. साइबर क्रिमिनल ने सीओ के परिचितों के पास जब मदद का मैसेज पहुंचा तो उन्होंने सीओ मोहसिन खान से बातचीत की. इससे साइबर ठग की करतूत उजागर हुई. आगरा साइबर सेल की छानबीन में साइबर क्रिमिनल मुंबई का निकला है.