आगरा: थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर चौराहे के पास स्थित बजाज कंपनी जोकि क्यूट टैक्सी के नाम से गाड़ियां बेचती है, उसने आगरा में कई लोगों को अपनी गाड़ियां दी है. गुरुवार को वे सभी गाड़ी मालिक और चालक बजाज कंपनी पहुंचकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने कंपनी और यातायात विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल इन लोगों ने बजाज कंपनी से क्यूट टैक्सियां खरीदी थी, जिनकी कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही थी. करीब 1 साल से यह लोग अपनी गाड़ियों को आगरा में चला रहे थे. लेकिन गुरुवार को जब यह अपनी गाड़ियों को एमजी रोड की तरफ लेकर पहुंचे तो आगरा ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया और इनके चालान काटने लगे. टैक्सी चालकों ने बताया कि जब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से चालान का कारण पूछा तो पुलिस का कहना था कि तुम्हारी गाड़ियों को एमजी रोड पर चलाने की कोई भी परमिशन नहीं है. पहले इनका परमिट लेकर आओ उसके बाद ही अपनी गाड़ियों को एमजी रोड पर चला सकोगे. वहीं मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक से जब कार चालकों ने बात की तो उन्होंने गाड़ी चालकों की एक भी ना सुनी. उन्हें फटकार कर वहां से भगा दिया गया.