आगराः केंद्रीय रिसर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आजादी का अमृत महोत्सवर मनाया. G-20 और महिला सशक्तिकरण को लेकर सीआरपीएफ की महिला कमांडो ने 1800 किमी की बाइक रैली निकाली. इसमें सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स राइडर्स शामिल हुईं. गुरुवार शाम करीब 4 बजे महिला बाइक राइडर्स दिल्ली से आगरा पहुंची. यहां पर शिल्पग्राम से सीआरपीएफ की महिला कमांडो वीवीआईपी पूर्वी गेट से ताजमहल परिसर में दाखिल हुईं. रॉयल गेट से ताजमहल को देखते ही महिला कमांडो के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इसके बाद अब शाम 6:30 बजे सीआरपीएफ की डेयर डेविल्स महिला बाइक राइडर्स फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वांइट पर पहुंची. यहां पर फ्लेगिंग इन सेरेमनी हुई. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी मौजूद रहे.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. सीआरपीएफ की महिला कमांडो पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुईं और पहले स्थान पर रहीं. इन्हें देखकर दूसरी बेटियां भी डिफेंस में करियर बनाएंगी. बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. देश G20 की अध्यक्षता कर रहा है. आगरा में हुए कार्यक्रम में भी महिला सशक्तीकरण पर जोर है. देश में आजादी के अमृत के तहत लगातार तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण को लेकर सीआरपीएफ की 75 महिला राइडर्स का काफिला दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना हुआ. ये काफिला 1800 किमी का सफर तय करके छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेगा.