आगरा:कोलकाता में बुजुर्ग की हत्या के बाद पांच किलो सोना लूटकर भागने वाले तीन आरोपियों को यूपी एटीएस और आगरा पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटा गया सोना भी बरामद हुआ है. आरोपी अलीगढ़, मेरठ और गाजियाबाद के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि बीती 27 फरवरी को कोलकाता में बदमाशों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर 5 किलो सोना लूट लिया था. वारदात के बाद आरोपियों के यूपी भागने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने यूपी एटीएस से संपर्क किया. इस पर यूपी एटीएस ने अलर्ट जारी किया. इसके बाद यूपी एटीएस, फतेहाबाद पुलिस और कोलकाता पुलिस ने फतेहाबाद कस्बे के अवंतीबाई चौक के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
फतेहाबाद थाना इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करण वर्मा निवासी विजय नगर (गाजियाबाद), आरोपी सुशील कुमार निवासी सरधना ( मेरठ) और आरोपी रूप किशोर निवासी मोहल्ला सिकरवार, खैर (अलीगढ़) हैं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. तीनों आरोपियों के पास से 5.116 किलोग्राम सोना, दो मोबाइल, एक अंगूठी और 2910 रुपए नकद बरामद हुए हैं.