आगरा: जिले के थाना जगनेर में रविवार को दबंगों ने मंदिर के महंत पर हमला कर दिया. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरे पक्ष की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दबंग युवकों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि दबंग पहले भी महंत पर हमला कर चुके हैं.
थाना जगनेर के आगरा रोड स्थित प्राचीन काली माता के मन्दिर पर महंत तिलक दास और राजू महंत रहते हैं. यहीं के नगला पंगु निवासी भोला और उसके परिवार की मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर पुरानी रंजिश हैं. पुलिस के मुताबिक भोला दबंग किस्म का व्यक्ति है, जिसका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है.