आगरा:ताजनगरी आगरा की थाना मलपुरा पुलिस टीम और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घटना थाना मलपुरा के मिढ़ाकुर चौकी क्षेत्र की हैं.
दरअसल, लेदर पार्क के पास मलपुरा पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से शातिर बदमाश महेन्द्र लोधी घायल हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा. वहीं, उसका दूसरा साथी बदमाश नेत्रपाल उर्फ भातई मौके से फरार हो गया.