उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी से अचानक बाहर निकलने लगे मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ - Crocodiles sunbathing in Agra Chambal river

यूपी में ठंड ने दस्तक दे दी है. सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अब गरम कपड़े पहने शुरू कर दिए हैं. ठंड का असर जीव जंतुओं पर भी पड़ रहा है. आगरा की चंबल नदी में मगरमच्छ नदी से निकलकर टापुओं पर धूप सेंकने लगे. यह नजारा देखने पर्यटक और ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे.

Etv Bharat
धूप सेंकते मगरमच्छ

By

Published : Nov 14, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 9:49 AM IST

आगरा:पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी में सर्दी के मौसम में रविवार को घड़ियाल और मगरमच्छ नदी से निकलकर टापुओं पर धूप सेंकने के लिए निकलने लगे. इन्हें देखने के लिए पर्यटक और क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

धूप सेंकने नदी से बाहर निकलने लगे मगरमच्छ

बता दें कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही नवंबर में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड के कारण लोग अब गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. वहीं, जीव जंतु भी ठंड से बचने के लिए अपना स्थान खोजने लगे हैं. घड़ियाल और मगरमच्छों के लिए संरक्षित चंबल नदी का नजारा इन दिनों कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़े-घर में खटपट की आवाज सुन जागे लोग, टार्च जलाई तो दिखा मगरमच्छ, देखिए Video

रविवार को पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी के टापुओं पर गुनगुनी धूप सेंकने के लिए घड़ियाल और मगरमच्छ भारी संख्या में निकलने लगे. यहां नदी के टापू पर विशालकाय मगरमच्छ मुंह फाड़ते हुए नजर आए. इन्हें देखने के लिए भारी संख्या में नदी किनारे क्षेत्रीय पर्यटक और ग्रामीण पहुंचे. जलीय जीवों को देखकर लोग आनंदित होते दिखाई दिए.

सर्दियों के मौसम में चंबल नदी में संरक्षित घड़ियाल और मगरमच्छ, कछुआ ,डॉल्फिन साहित्य पक्षी भारी संख्या में देखे जा सकते हैं. वहीं, चंबल सेंचुरी क्षेत्र में वन विभाग कर्मी लगातार जलीय जीव और पक्षियों की मॉनिटरिंग कर देखरेख करते रहते हैं.

यह भी पढ़े-प्राइमरी स्कूल में घुसा मगरमच्छ, VIDEO देखिये फिर जानिए क्या हुआ

Last Updated : Nov 14, 2022, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details