आगराः जिले थाना लोहामंडी क्षेत्र में रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने फायरिंग करने के साथ तोड़फोड़ की. इसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
रंगदारी न देने पर बदमाशों की फायरिंग - थाना लोहामंडी
यूपी के आगरा में रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने फायरिंग करने के साथ तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
![रंगदारी न देने पर बदमाशों की फायरिंग आगरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10993016-521-10993016-1615633596929.jpg)
बदमाशों ने की ऑफिस में तोड़फोड़
थाना लोहामंडी के पुनिया पाड़ा निवासी पंकज ने बताया कि सुबह उसे किसी ने फोन करके किसी काम के सिलसिलए में मिलने के लिए बोला था. इसके बाद उसने फोन करने वाले व्यक्ति को अपने ऑफिस में बुलाया था. कुछ समय बाद कुछ युवक उससे मिलने उसके ऑफिस आये. इससे पहले वह कुछ समझ पाता एक बदमाश तमंचा तान कर पैसों की मांग करने लगे. बदमाशों ने रकम न मिलने पर उसके ऑफिस में भी तोड़-फोड़ करते हुए फायरिंग भी की. इसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.
हिस्ट्रीशीटर के भाई ने मांगी चौथ
पंकज के बताया कि जब बदमाश ऑफिस में आये तब उन्होंने मयंक यादव का नाम लिया, जो थाना लोहमंडी से हिस्ट्रीशीटर है ओर वर्तमान में जेल में बंद है. पंकज ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के छोटे भाई चिराग ने उससे रंगदारी मांगी थी. पीड़ित ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. पुलिस ने युवक को भरोसा दिलाया है कि उसे पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
बेरहाल पुलिस ने चौथ वसूली ओर जानलेवा हमला करने मामले में मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. सीसीटवी फुटेज में हिस्ट्रीशीटर मयंक यादव के भाई चिराग यादव की शिनाख्त भी हो गयी है. पुलिस चिराग की तलाश में लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है.