आगरा : ताजनगरी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब रविवार को चोरी, छिनैती और लूट करने वाले एक सक्रिय गिरोह के सरगना गौरव प्रजापति को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को चेकिंग के दौरान सुल्तान गंज के पास से पकड़ा है. वह पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. आरोपी के पास से काफी जेवरात और नकदी बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक आगरा पुलिस ने पिछले माह चोरी, छिनैती और लूट करने वाले 6 शातिर बदमाशों को पकड़ा था. इस गिरोह के मुख्य सरगना गौरव प्रजापति की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. इसी कड़ी में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान भगवान टॉकीज से सुल्तानगंज की पुलिया मार्ग की ओर जाते वक्त गौरव को धर दबोचा.