उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अमित बावरिया गिरफ्तार, 2 साल से थी पुलिस को तलाश - आगरा

आगरा में गैंगस्टर मामले में दो वर्ष से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमित बावरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है.

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अमित बावरिया गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अमित बावरिया गिरफ्तार.

By

Published : Nov 1, 2021, 11:02 AM IST

आगरा: जिले के थाना हरीपर्वत पुलिस और एसओजी टीम ने कुख्यात अमित बावरिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश अमित बावरिया 20 हजार का इनामी है. जिसकी तलाश में आगरा पुलिस बीते 2 सालों से जुटी हुई थी.

कुख्यात लुटेरा अमित बावरिया गिरफ्तार
जिला आगरा के अछनेरा थाना से लूट, डकैती के मामलों में इनामी कुख्यात अमित बावरिया को थाना हरीपर्वत पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश अमित बावरिया किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आगरा आ रहा है.

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अमित बावरिया गिरफ्तार.

इसके बाद पुलिस ने न्यू आगरा क्षेत्र के पोइया घाट इलाके में मुठभेड़ कर बदमाश अमित बावरिया को दबोच लिया. अपराधी अमित के पास से पुलिस को तमंचा, एक जिंदा कारतूस ओर एक कार मिली है. पुलिस मुठभेड़ में अमित बावरिया के पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-पत्नी के ना आने पर पति ने आत्महत्या की

20 हजार का इनामी था अमित बावरिया
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि अमित बावरिया पर विभिन्न थानों से लूट और डकैती के 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जिनमे अमित पिछले 2 साल से फरार चल रहा था. वहीं थाना अछनेरा के एक लूट के मामले में अमित बाबड़िया पर 20 हज़ार का इनाम भी घोषित था. जिसकी तलाश में पुलिस बीते 2 सालों से खाक छान रही थी.

मुखबिर की सूचना पर तड़के सोमवार की सुबह कुख्यात अमित बावरिया को पोइया घाट पर पुलिस टीम ने घेर लिया. अमित बावरिया ने पुलिस टीम पर फायर भी किया. जिसकी जवाबी कार्रवाई में अमित बाबड़िया के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details