आगरा: जिले के थाना हरीपर्वत पुलिस और एसओजी टीम ने कुख्यात अमित बावरिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश अमित बावरिया 20 हजार का इनामी है. जिसकी तलाश में आगरा पुलिस बीते 2 सालों से जुटी हुई थी.
कुख्यात लुटेरा अमित बावरिया गिरफ्तार
जिला आगरा के अछनेरा थाना से लूट, डकैती के मामलों में इनामी कुख्यात अमित बावरिया को थाना हरीपर्वत पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश अमित बावरिया किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आगरा आ रहा है.
इसके बाद पुलिस ने न्यू आगरा क्षेत्र के पोइया घाट इलाके में मुठभेड़ कर बदमाश अमित बावरिया को दबोच लिया. अपराधी अमित के पास से पुलिस को तमंचा, एक जिंदा कारतूस ओर एक कार मिली है. पुलिस मुठभेड़ में अमित बावरिया के पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.