आगराः जिले में एक मनचले ने एकतरफा प्यार में युवती का जीना दुश्वार कर दिया. युवती पर दबाब बनाने के लिए तेजाब फेंकने की कोशिश की. सफल न होने पर धमकी देकर भाग गया. पीड़िता ने आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस से शिकायत की हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, आगरा शहर के थाना रकाबगंज के अंतर्गत ईदगाह बस अड्डे के पास मंगलवार देर शाम एक सिरफिरे आशिक़ ने युवती पर तेजाब फेंकने की कोशिश की. युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ.
पीड़िता के अनुसार वह हर रोज कागारौल से रकाबगंज क्षेत्र में नौकरी करने आती हैं. युवक उसका पिछले 7-8 महीनों से पीछा कर रहा हैं. इस बीच दबंग शोहदे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ महीनों पूर्व युवती को जबरन कार में ले जाने का प्रयास किया था. आरोपी युवक भी कागारौल क्षेत्र का हैं. उसका नाम समीर हैं. जब इसकी शिकायत युवती ने परिजनों से की तो समीर के पिता ने माफ़ी मांगकर भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न होने की बात कहकर मामला रफा-दफा कर दिया था.