आगरा:थाना खंदौली क्षेत्र में प्रकाश कोल्डस्टोर के पीछे बनी सरकारी काशीराम आवासीय कॉलोनी के सेफ्टी टैंक से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा को सेफ्टी टैंक में युवक की लाश पड़ी थी. मौके पर पहुंचे एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
एसीपी ने बताया युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है. जिससे उसकी पहचान प्रदीप (27) निवासी नगला रामबल, ट्रांसयमुना के तौर पर हुई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. जानकरी के अनुसार प्रदीप रोमसंस कंपनी में काम करता था. प्रदीप के गले और हाथ में गहरी चोट के निशान मिले हैं. आशंका है कि युवक की हत्या हुई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.