उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशीराम कॉलोनी के सेफ्टी टैंक में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका - Dead body found in safety tank in Agra

आगरा में एक युवक की लाश सेफ्टी टैंक (Dead body found in safety tank) में मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 4:50 PM IST

आगरा:थाना खंदौली क्षेत्र में प्रकाश कोल्डस्टोर के पीछे बनी सरकारी काशीराम आवासीय कॉलोनी के सेफ्टी टैंक से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा को सेफ्टी टैंक में युवक की लाश पड़ी थी. मौके पर पहुंचे एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

एसीपी ने बताया युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है. जिससे उसकी पहचान प्रदीप (27) निवासी नगला रामबल, ट्रांसयमुना के तौर पर हुई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. जानकरी के अनुसार प्रदीप रोमसंस कंपनी में काम करता था. प्रदीप के गले और हाथ में गहरी चोट के निशान मिले हैं. आशंका है कि युवक की हत्या हुई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

वहीं बेटे की लाश सेफ्टी टैंक में मिलने की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. पिता मानिकचंद अन्य परिजनों के साथ काशीराम आवासीय योजना पहुंचे. बेटे का हाल देखकर रोने लगे. परिजनों ने प्रदीप की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस परिजनों से भी अहम जानकारियां जुटा रही हैं. प्रदीप का मोबाइल गायब है, जिसे खोजने के लिए पुलिस सर्विलांस सेल की मदद ले रही है. वहीं, कॉल डिटेल भी चेक की जा रही है, उसने आखिरी बार किससे बात की थी.

यह भी पढ़ें: आठवीं क्लास के छात्र की गला रेतकर हत्या, घर के पास खेत में मिली लाश

यह भी पढ़ें: Nar Kankal in Gorakhpur: टैंक में नर कंकाल मिला, साले ने जीजा पर लगाया बहन की हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details