उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में विंग कमांडर का वाई-फाई और मोबाइल नंबर हैक करके मांगे 70 लाख, रुपये न मिलने पर किया बदनाम - आगरा में विंग कमांडर का वाई फाई हैक

मंगलवार को आगरा में विंग कमांडर का वाई-फाई और मोबाइल नंबर हैक (Wing Commander mobile number hacked in Agra) करने का मामला सामने आया. साइबर क्रिमिनल ने 70 लाख की फिरौती मांगी थी.

Etv Bharat
agra crime news up police news cyber news Wing Commander Wi Fi hacked in Agra Wing Commander mobile number hacked in Agra Crime News Agra आगरा में विंग कमांडर आगरा में विंग कमांडर का वाई फाई हैक आगरा में विंग कमांडर का मोबाइल नंबर हैक

By

Published : Jun 28, 2023, 6:39 AM IST

आगरा:ताजनगरी में एक विंग कमांडर के घर का वाई-फाई और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हैक करके साइबर क्रिमिनल ने 70 लाख की फिरौती मांगी है. रुपये नहीं देने पर विंग कमांडर के नंबर वायरल करके बदनाम कर दिया. मंगलवार को विंग कमांडर की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. शाहगंज थाना पुलिस ने बताया कि, वायुसेना के विंग कमांडर ने शिकायत दी है. जिसमें लिखा है कि, वो 14 साल से वायु सेना में हैं. वर्तमान में आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर कम्बेटेंट में तैनात हैं. साइबर क्रिमिनल की धमकी से विंग कमांडर और उसका परिवार दहशत में है.

यह है पूरा मामला:शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि, विंग कमांडर की तहरीर के मुताबिक, 2 जून 2023 को उनके नंबर पर एक इंटरनेट कॉल आई. काॅल करने वाले ने घर का इंटरनेट सर्वर और उससे जुड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, लैपटॉप सब हैक किए हुए हैं. धमकी दी कि, अगली कॉल उठा लेना. अगर किसी को कुछ बताया तो तुम्हारी मौत निश्चित है. इससे विंग कमांडर पहले डर लगा. मगर, हिम्मत जुटा कर स्टेशन के आईटी स्पेशलिस्ट से जांच कराई. इससे पता चला कि, एक मोबाइल नंबर ने उनका वाई-फाई और सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हैक कर रिमोट पर ले लिया था.


धमकी देकर मांगी फिरौती:शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि, विंग कमांडर के पास उसी शाम सात बजे दोबारा इंटरनेट कॉल आया. काॅल करने वाले ने कहा कि, तुम्हें पता चल गया है. तुम्हारा सब गैजेट हमने हैक कर लिए हैं. तुम्हारे पर्सनल वीडियो, फोटो भी हमारे पास हैं. जो कहीं दिखाने लायक नहीं है. इसके साथ ही सेना के सभी महत्वपूर्ण कागजात और जानकारी भी हमारे पास है. काॅल करने वाले ने अपना नाम सुजानाराम बताया. कहा कि, अगर जान और इज्जत प्यारी है तो हमारी बात ध्यान से सुनो. हमारी टीम में सात लोग हैं. टीम के हर सदस्य को दस लाख के हिसाब से 70 लाख रुपए कल सुबह दस बजे तक दे देना. अक्की भाई के पास तुम्हारा सारा डाटा रखा है. जिन्हें वायरल करने में टाइम नहीं लगेगा.

रुपये नहीं देने पर किया बदनाम:काॅल करने वाले ने विंग कमांडर को धमकी दी कि, सोशल मीडिया पर हमारे सैकडों ग्रुप हैं. मांगी लाल और विजाराम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मास्टर हैं. जो सनसनीखेज खबर प्रकाशित कर देंगे. एक अन्य आरोपी ने खुद का नाम गंगा राम बताया. कहा कि, गिरोह के कई लोग हत्या और गंभीर वारदात में जेल भी जा चुके हैं.

कहा कि, रुपये नहीं मिले तो तुम्हें आतंकवादियों से साठगांठ, सेना के हथियारों की तस्करी, बार्डर पर ड्रग तस्करी जैसे मामलों में फंसा कर नौकरी से निकलवा कर जेल भिजवा देंगे. मौका मिला तो तुझे मार देंगे. कहा कि, बात मान लो वरना तुम्हारी जान और परिवार की इज्जत से हाथ धो बैठोगे. एक आरोपी लालाराम ने धमकी दी कि, तुम्हारा ठिकाना पता है और पैसा न दिया तो आगरा से ही तुम्हारा अपहरण करवा लेंगे. (Crime News Agra )

ये भी पढ़ें- अयोध्या, गोरखपुर और आगरा समेत 11 जेल अधीक्षकों के तबादले हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details