डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने दी जानकारी आगरा: जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या करने के लिए दोनों ने कीटनाशक दवा का इस्तेमाल किया.लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पति को अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ा भारी: डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि बीते 10 नवंबर को सूचना मिली थी कि गांव नानपुर में अशोक नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की थी. पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य भी बरामद किए थे. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़े-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की भाजपा नेता की हत्या, कुल्हाड़ी से काट कर शव झाड़ियों में फेंका
पूछताछ में दोनों ने बताया कि अशोक को उनके प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था. अशोक अपनी पत्नी को मुझसे मिलने और फोन पर बात करने से रोकता था. इस बात से हम दोनों अशोक से नाराज थे. इसके बाद अशोक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 10 नवंबर की रात को अशोक जब घर आया तो पत्नी ने चाय दी, जिसमें नींद की गोली थी. चाय पीने के बाद अशोक बेहोश हो गया. इसके बाद हमने कीटनाशक दवाई से भरा इंजेक्शन दे दिया. जिससे अशोक की मौत हो गयी.
कीटनाशक दवा देने के बाद दबाया गला:डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि नशीली चाय पिलाने के बाद अशोक को कीटनाशक दवा का इंजेक्शन दिया गया था. इसके बाद भी आरोपियों ने अशोक का गला दबा दिया. अशोक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कीटनाशक दवा, सिरिंज, नींद की गोलियां बरामद की है.
यह भी पढ़े-पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, अब तक नहीं मिला शव