आगरा:आगरा के साथ ही दिल्ली एनसीआर में क्रिकेट सट्टे का नेटवर्क चला रहे अंकुश मंगल पर एक बार फिर पुलिस की नजर टेढ़ी हो गई है. इस बार कमला नगर थाना पुलिस ने बुकी अंकुश मंगल और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा (Gangsters act against cricket bookie Ankush Mangal in Agra) है. आरोपी बुकी ने अभी फरीदाबाद में अपना ठिकाना बना लिया है. मगर, वो आगरा के साथ ही आसपास के जिलों में क्रिकेट सट्टा लगवा रहा है.
क्रिकेट के बुकी अंकुश मंगल समेत छह पर गैंगस्टर, जानें क्या है पूरा मामला - आगरा में छह अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट
बुधवार को आगरा में पुलिस ने क्रिकेट के बुकी अंकुश मंगल समेत छह अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज (Gangsters act against six criminals in Agra) किया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 9, 2023, 9:30 AM IST
दरअसल, आगरा में क्रिकेट सट्टे कराने वालों में बुकी अंकुश मंगल टॉप पर है. मूलतः आगरा के जगनेर निवासी अंकुश क्रिकेट सट्टे का बड़ा खिलाड़ी है. उसकी कई साल बार गिरफ्तारी हुई है. हाल में जून 2022 में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. तब उसकी गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति भी जब्त हुई थी. इसके बाद जमानत पर जेल से बाहर आते ही उसने सट्टे और जुएं का अवैध धंधा शुरू कर दिया. अब उसका नेटवर्क बहुत बड़ा हो गया है. जिसमें दर्जनों लोग शामिल हैं. जो आगरा के आसपास के जिलों के साथ ही दिल्ली, एनसीआर और दूसरे प्रदेशों के क्रिकेट बुकियों से उसके तार जुड़े हुए हैं.
पुलिस ने खुद लिखा मुकदमा:डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि, कमला नगर थाना में इंस्पेक्टर कमला नगर आनंद वीर ने गैंगस्टर एक्ट में एक मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें अंकुश मंगल के अलावा कई और सटटे के बड़े खिलाड़ियों को नामजद किया है. अब गैंगस्टर एक्ट में सबके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई होगी.
मुकदमे में इन्हें किया नामजद:कमलानगर थाना में दर्ज मुकदमे में बृजधाम कालोनी (कमला नगर) निवासी अंकुश मंगल, जगनेर निवासी अंकित गर्ग, रिंकू सिंघल, अरुण शर्मा, वरुण अग्रवाल और सोनू फ्रॉड को नामजद किया है. पहले सन 2022 में गैंगस्टर का मुकदमा न्यू आगरा थाना में लिखा था. आरोपियों ने अवैध कमाई से करोड़ों की संपत्ति जुटाई है. जिसकी सूची पुलिस ने बन ली है.
दूसरों को बेच दी थीं संपत्तियां:पिछले बार गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखने जाने से पहले अंकुश को भनक लग गई थी. इसलिए, उसने अपनी कई संपत्तियां बेच दी थीं. जिसके चलते पुलिस के सामने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई में कई दिक्कतें आई थी. इस बार इसलिए, पुलिस ने किसी को मुकदमे की भनक ही नहीं लगने दी है. अब आरोपियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- 8 साल की मोहब्बत में शबाना बनी पूजा, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू रीति रिवाज से की शादी