उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के तिहरे हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार - आगरा की क्राइम न्यूज

आगरा के तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 6:22 PM IST

आगरा: जिले के थाना कागारौल में मंगलवार को गढ़ी कालिया में जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों और पिता की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह गढ़ी कालिया में हुए ट्रिपल मर्डर हत्याकांड से सनसनी फैल गई. जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयो हेमप्रकाश व सोमप्रकाश और पिता राजेंद्र की बांके से काटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हमलावर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय प्रकाश उर्फ करुआ (44) और हरवीर (35) को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. दोनों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेजा जाएगा. वहीं, गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात कर दी गई है. इस मामले में नामजद अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मामले में डीसीपी पश्चिमी जोन आगरा सोनम कुमार ने बताया है कि मुख्य आरोपी विजय प्रकाश उर्फ करुआ और भाई हरवीर की गिरफ्तारी की गई है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः चार साल की बच्ची से रेप के दोषी को फांसी की सजा, 77 दिन में फैसला, जज बोले-ये घिनौना काम कोई हैवान ही कर सकता है

ये भी पढ़ेंः बिजनौर में दादी पर पोते की हत्या का आरोप, कई दिनों तक पीटा और भूखा-प्यासा रखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details