उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के बेटे की दावत में चोरी, सांसी गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार

आगरा में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (State Minority Commission Chairman) के बेटे के दावत ए वलीमा में सांसी गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस गैंग के एक अपराधी को पकड़ लिया है. बाकी तीन की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 9:23 PM IST

राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के बेटे की दावत में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

आगरा:आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के बेटे के दावत-ए-वलीमा में चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया. सांसी गैंग ने मेहमान बनकर स्टेज से दुल्हन का बैग चोरी किया था. बैग में दुल्हन के गहने और गिफ्ट के लिफाफे थे. पुलिस ने वारदात में शामिल शातिर को गिरफ्त्तार करके चोरी की गई नकदी और दुल्हन के गहने बरामद कर लिए. पुलिस ने शत प्रतिशत बरामदगी का दावा किया है. शातिर के तीन साथियों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के बेटे सोहेल सैफी का निकाह निदा फातून से हुआ है. 20 नवंबर को लोहामंडी थाना क्षेत्र में स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सोहेल सैफी और निदा फातून के निकाह का दावत-ए-वलीमा कार्यक्रम था. दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे थे. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के दौरान दुल्हन के गहने और अतिथियों के दिए लिफाफे का बैग चोरी हो गया था. सूचना पर लोहामंडी एसीपी दीक्षा सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. राज्य अल्पसंख्यक आयोग अशफाक सैफी ने लोहामंडी थाने में चार लाख रुपये के गहने और अतिथियों के दिए लिफाफे चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था.

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि 20 नवंबर 2023 को शादी समारोह में चोरी की घटना हुई थी. इसमें दुल्हन का बैग चोरी हुआ था. वारदात को अंजाम देने वाला मप्र के रायगढ़ जिले का सांसी गैंग है. यह गैंग शादी समारोह के साथ ही बंद घरों में भी चोरी करता है. एक आरोपी बॉबी निवासी नई बरसात, मुंगावली, जिला अशोकनगर (मप्र) को दबोचा गया है. इसमें तीन और आरोपी नामजद किए गए हैं. उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. आरोपी से पांच लाख रुपये, दो पीली धातु व दो अंगूठी सहित अन्य गहने मिले हैं. गैंग शादी समारोह के साथ ही घरों में भी वारदात करता है. पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है. इसके साथ ही जिले में जो भी शादी समारोह में चोरी की वारदात हुई हैं, उनके खुलासे में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

यह भी पढ़ें:चार लाख देकर पत्नी ने बुलाए भाड़े के हत्यारे, पति को रौंदवा दिया कार से, बताया एक्सीडेंट

यह भी पढ़ें:नवजात शिशु को मृत बताकर सभासद को बेचा, एक महीने बाद खुला राज, बेचने वाले दोनों डॉक्टर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details