आगरा:जिले में घर की स्लैब को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पथराव और मारपीट में 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना शाहगंज अंतर्गत आजम पाड़ा क्षेत्र में मीनू खान पुत्र हामिद का मकान है. उसने घर की स्लैब डलवाई थी. जोकि सड़क को घेर रही थी. इसका विरोध मीनू खान के पड़ोसी मोहम्मद खान ने किया था. मोहम्मद खान ने इसकी लिखित शिकायत क्षेत्रीय पार्षद रवि दिवाकर से भी की थी. पार्षद ने मीनू को घर आकर स्लैप हटाने की हिदायत भी दी. दोनों पक्षों के बीच कई बार स्लैब को लेकर कहासुनी भी हो चुकी थी. लेकिन, बुधवार को मामला खूनी संघर्ष में बदल गया.
मोहम्मद खान के भाई राजुद्दीन ने बताया कि मीनू खान के परिजनों ने मोहम्मद खान के घर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था. घर की महिलाओं से घर में घुसकर अभद्रता की गई. मोहम्मद खान पक्ष के 13 से 15 लोग बुरी तरह से घायल हैं. पथराव के साथ धारदार हथियार से भी हमला किया गया है.