आगरा: ताजनगरी में बैंक से धोखाधड़ी करने वाले फरार सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सपा नेता ने खुद को शिक्षक बताकर फर्जी दस्तावेज के सहारे बैंक से लोन लिया था. सिकंदरा थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करते हुए कानूनी कार्रवाई की.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव विपिन यादव ने 5 साल पहले 2018 में सेक्टर-16 स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा से 4 लाख 33 हजार रुपये का लोन लिया था. लोन आवेदन के समय सपा नेता ने खुद को शमसाबाद के एक प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक के पद पर बताया था. इसके साथ ही उन्होंने बैंक को फर्जी वेतन स्लिप और शिक्षक होने का प्रमाण पत्र भी सौंपा था.
जब लोन की एक भी किश्त बैंक में जमा नहीं हुई, तो बैंक लोन देने वाले अधिकारियों को कुछ शंका हुई. इसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा जांच में सामने आया कि लोन आवेदन के समय प्रस्तुत किये गए सभी दस्तावेज फर्जी थे. आरोपी सपा नेता द्वारा बताए गए निवास स्थान पर भी बैंक के जांच अधिकारी को कोई नहीं मिला. जांच अधिकारियों ने जब प्राथमिक विद्यालय में विपिन यादव नाम के शिक्षक के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि विद्यालय में विपिन यादव नाम का कोई शिक्षक ही नहीं है.