उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने पत्नी पर बरसाईं गोलियां, हत्या के बाद बोला- उसे खत्म कर दिया - पत्नी की गोली मारकर हत्या

आगरा में रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने पत्नी पर बरसाईं गोलियां
रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने पत्नी पर बरसाईं गोलियां

By

Published : Jun 6, 2023, 6:10 PM IST

आगरा :ताजनगरी के सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में मंगलवार की दोपहर सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने एक के बाद एक करके सात गोलियां पत्नी पर दागी. इसके बाद बाइक से फरार हो गया. इसके बाद परिचित से कहा कि उसे खत्म कर दिया. बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है.

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सैनिक नगर के दुर्गानगर निवासी महेंद्र सिंह राठौर कुछ दिन पहले ही सीआरपीएफ से बीआरएस लेकर घर आया. इसके बाद महेंद्र सिंह राठौर एक बैंक में गार्ड की नौकरी कर रहा है. उसके दो बेटे हैं. इसमें से एक शादीशुदा है. हाल ही में ही बड़े बेटे का एक्सीडेंट हुआ है. इसलिए, छोटा बेटा उसे अस्पताल लेकर गया था. घर पर पुत्र वधू थी. वह घर की पहली मंजिल पर कमरे में काम कर रही थी.

परिचितों ने पुलिस को बताया कि महेंद्र सिंह की पत्नी नीतू बाथरूम में थी. वह नहा रही थी. तभी महेंद्र सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ उस पर फायरिंग कर दी. एक बाद एक उसने पत्नी पर 7 गोली चलाईं. गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए. मगर, दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद महेंद्र सिंह बाइक से घर से निकल गया. बाद में परिचितों को बताया कि उसने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह सुनकर परिचित और पड़ोसियों के होश उड़ गए.

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह बाइक से परिचितों के पास पहुंचा. कहा कि, उसे खत्म कर दिया. इस पर परिचित घर गए. उन्होंने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी महेंद्र सिंह के खिलाफ पत्नी नीतू की गोली मारकर हत्या की तहरीर मिली है. आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :आगरा मेयर के देवर ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details