उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरियादी से पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी, पहले युवक को थप्पड़ मारे फिर दीं गालियां, देखें VIDEO - थप्पड़ मारने का वीडियो

आगरा में पुलिसकर्मी ने एक युवक के साथ बदसलूकी (Police slapped youngman) की. इसका वीडियो भी सामने आया है. मामला जमीन के विवाद का बताया जा रहा है. एसीपी ने मामले की जांच की बात कही है.

ुिर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 1:21 PM IST

युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो.

आगरा :जिले के फतेहाबाद में सरकारी जमीन पर कब्जे की सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने फरियादी युवक को जबरन वाहन में बैठाने की कोशिश की, विरोध करने पर उसे थप्पड़ मारे. इसके बाद गालियां भी दीं. पास में खड़ा एक युवक वीडियो बना रहा था, इस पर पुलिसकर्मी ने उसे भी धमकाया. मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. एसीपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

आगरा के थाना फतेहाबाद के गांव छतरियपुरा में गुरुवार की सुबह 8.50 बजे एक युवक ने पुलिस को गांव में एक पक्ष द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की सूचना दी. इस जानकारी के बाद डायल-112 पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. आरोप है कि पुलिस फरियादी युवक और एक अन्य ग्रामीण को पुलिस वाहन क्यूआरटी-27 नंबर में बैठाने लगी. युवक ने इसका विरोध किया तो उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद फिर से एक थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद गालियां भी दीं.

पास में मौजूद एक युवक पूरे मामले का वीडियो बनाने लगता है तो पुलिस कर्मी उसे भी धमकाने लगते हैं. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में एसीपी फतेहाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि घटना का एक वीडियो सामने आया है. मामले की जांच कराई जा रह है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :एमबीबीएस छात्रा से एम्स के वरिष्ठ अधिकारी ने किया रेप, घटना की जांच के लिए 9 चिकित्सकों की टीम गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details