आगरा:पालीवाल पार्क की बाउंड्री पर बुधवार को एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पार्क के पास ही उस शख्स की कार भी खड़ी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
थाना हरीपर्वत अंतर्गत पालीवाल पार्क में बुधवार को एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव पार्क में लगी लोहे की बाउंड्री पर मिला था. शव देखकर राहगीर जमा हो गए. सड़क पर ही उस शख्स की कार भी बरामद हुई है. सूचना पर तत्काल डीसीपी सिटी सूरज राय भी थाना हरीपर्वत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि राहगीर से पुलिस को सूचना मिली थी. मृतक की कार में एक पहचान पत्र मिला. उसमें उस शख्स का नाम अतुल अग्रवाल निवासी कमला नगर लिखा है. कार में मिले अन्य दस्तावेजों और मोबाइल से परिजनों का नंबर मिला. परिजनों को जानकरी दे दी गई है. अतुल अग्रवाल शू फैक्ट्री में मैनेजर थे. परिजनों का कहना है कि कई दिनों से अवसादग्रस्त थे. पुलिस सीसीटीवी भी चेक कर रही है.