आगराः जिले के बासौनी थाना क्षेत्र स्थित गांव उमरेठा में एक बुजुर्ग की रविवार देर रात कुल्हाडी से काट कर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. सोमवार सुबह जब परिजन जागे तो बुजुर्ग चारपाई पर लहूलुहान हालत में पडा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद छानबीन शुरू कर दी है.
बासौनी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव उमरेठा निवासी रामशरन सिंह (58) की हत्या हुई है. मृतक रोजाना की भांति अपने घर के बाहर चारपाई पर रविवार रात को सोया था. किसी ने रामशरण की रविवार देर रात कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. सोमवार सुबह जब परिजन जागे तो रामशरन लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ा मिला. इस पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी.
जब सोमवार सुबह परिजनों ने बुजुर्ग रामशरण का लहूलुहान शव देखा तो कोहराम मच गया. सूचना पर चीख पुकार सुनकार पड़ोसी और ग्रामीण जमा हो गए. मृतक के दो बेटे अंशुल और अल्पेश और बेटियां प्रेमलता और स्नेहलता है. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. अल्पेश ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई अंशुल पालनपुर गुजरात में नौकरी करता है. वह घर पर रहकर पिता के साथ पशुपालन और खेती-बाड़ी का कार्य संभालता है. परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है.
बुजुर्ग की हत्या को लेकर ग्रामीण भी हैरान हैं. बेटा और परिजन सदमे में हैं. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कौन पिता की जान का दुश्मन बन गया. ग्रामीणों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बुजुर्ग रामशरण का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में साक्ष्य जुटा रही है.
ये भी पढे़ंः गला दबाकर पत्नी की हत्या, आरोपी खुद पहुंचा थाने, बोला- मैंने उसे मार दिया, कमरे से लाश उठवा लेना
आगरा में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या - आगरा की ताजी न्यूज
आगरा में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 4, 2023, 10:04 AM IST