उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनी एक्सचेंजर लूटकांड का खुलासा, दिल्ली के गैंग ने अंजाम दी थी वारदात - आगरा की क्राइम न्यूज

आगरा में पुलिस ने मनी एक्सचेंजर लूटकांड का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 10:38 PM IST

आगराः आगरा पुलिस ने बुधवार दोपहर वीवीआईपी क्षेत्र फतेहाबाद रोड पर मनी एक्सचेंजर को गोली मारकर लूटकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस का दावा है कि बदमाश करीब आठ लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट ले गए थे. पुलिस की गिरफ्त में लूटकांड के मास्टरमाइंड समेत तीन अभियुक्त आए हैं. अभियुक्तों से लूटी की करीब पांच लाख की विदेशी मुद्रा और दो चार पहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस की टीमें दिल्ली के गैंग की तलाश में जुटी हैं.

बता दें कि 13 जून की रात ताजगंज थाना के बंसल नगर में मनी एक्सचेंज के बाहर संचालक रचित क्वात्रा को गोली मारकर 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट हुई थी. पीड़ित रचित की बदमाश से गुत्थम गुत्था हो गई थी. दूसरे बदमाश ने पिस्टल से गोली मार दी. बदमाश डॉलर, यूरो, येन, दिरहम समेत अन्य विदेशी मुद्रा लूट ले गए थे.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इस मामले में अभियुक्त वंश, कृष्णा और विक्रम बेनीवाल को गिरफ्तार किया गया है. वारदात का मास्टरमाइंड वंश और कृष्णा हैं. दोनों ने ही लूट की साजिश रची थी. अभियुक्त मास्टरमाइंड वंश, कृष्णा और विक्रम बेनीवाल दोस्त हैं. तीनों जुआ और सट्टा खेलते हैं. ऑनलाइन सट्टे में दोनों करीब 12 लाख रुपए हार गए थे जिससे दोनों कर्जदार हो गए. कर्जा एक झटके में चुकाने के लिए वंश और कृष्णा ने लूट की वारदात करने की योजना बनाई रेकी की और फिर दिल्ली के गैंग के साथ मिलकर वारदात अंजाम दी थी.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मास्टरमाइंड वंश, कृष्णा और विक्रम बेनीवाल दिल्ली के निवासी हैं. तीनों ने कर्जा चुकाने के लिए ठगी की योजना बनाई मगर, सफल नहीं हुए. इस पर दिल्ली के पास के पर्यटन स्थल पर वारदात की योजना बनाई इसलिए, आगरा आए. यहां भी सफल नहीं हुए. इसके बाद तीनों ने दिल्ली के हिमांशु बाबा गैंग से स्नैपचैट से संपर्क किया और वारदात के लिए हायर किया. दोनों ने स्नैपचैट से दिल्ली के गैंग से डीलिंग की. ऑनलाइन डीलिंग के बाद दिल्ली के गैंग के गुर्गे वारदात के दिन आगरा आए. गैंग ने वारदात की और दिल्ली लौट गए.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पांच लाख की विदेशी मुद्रा, दो चार पहिया वाहन, तमंचे कारतूस और कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. गिरोह के तीन बदमाश फरार हैं. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रतिंदर सिंह ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में घर में घुसे लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या की

ABOUT THE AUTHOR

...view details