आगरा :ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत पट्टी पचगाई खेड़ा स्थित सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में बुधवार देर रात बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. स्कूल के मुख्य दरवाजे को तोड़ने में नाकाम बदमाश सीढ़ी लगाकर अंदर दाखिल हुए.
आठ से दस थी बदमाशों की संख्या : असलहों से लैस बदमाशों ने स्कूल संचालक की बहन रजनी कुशवाह और बहनोई नीरज कुशवाह को बंधक बना लिया. विरोध पर असलहे के बट से नीरज को लहूलुहान कर दिया. रजनी और नीरज ने बताया कि बदमाशों की संख्या आठ से दस के बीच रही होगी.
50 हजार नकद, 15 सोलर बैटरी स्कूल की वैन में भरकर ले गए : पीड़ित स्कूल संचालक जय सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह बेटा स्कूल पहुंचा तो सब तहस-नहस था. पूरा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था. रजनी और नीरज ने बेटे को पूरी घटना बताई. जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. बदमाश स्कूल की अलमारी का सेफ तोड़कर 50 हजार नकद, 3 एलईडी लाइट,15 सोलर बैटरी, स्कूल की वैन में भरकर फरार हो गए.