उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Looting in Agra school: स्कूल संचालक के बहन-बहनोई को बंधक बनाकर कैश और स्कूल वैन ले गए बदमाश - आगरा में स्कूल की वैन ले गए बदमाश

आगरा के ताजगंज क्षेत्र में (in Tajganj area of ​​Agra) स्कूल के अंदर घुसे असलहों से लैस बदमाशों ने (miscreants armed with weapons) लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 5:16 PM IST

आगरा के स्कूल में लूटपाट की वारदात.

आगरा :ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत पट्टी पचगाई खेड़ा स्थित सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में बुधवार देर रात बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. स्कूल के मुख्य दरवाजे को तोड़ने में नाकाम बदमाश सीढ़ी लगाकर अंदर दाखिल हुए.

आठ से दस थी बदमाशों की संख्या : असलहों से लैस बदमाशों ने स्कूल संचालक की बहन रजनी कुशवाह और बहनोई नीरज कुशवाह को बंधक बना लिया. विरोध पर असलहे के बट से नीरज को लहूलुहान कर दिया. रजनी और नीरज ने बताया कि बदमाशों की संख्या आठ से दस के बीच रही होगी.

50 हजार नकद, 15 सोलर बैटरी स्कूल की वैन में भरकर ले गए : पीड़ित स्कूल संचालक जय सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह बेटा स्कूल पहुंचा तो सब तहस-नहस था. पूरा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था. रजनी और नीरज ने बेटे को पूरी घटना बताई. जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. बदमाश स्कूल की अलमारी का सेफ तोड़कर 50 हजार नकद, 3 एलईडी लाइट,15 सोलर बैटरी, स्कूल की वैन में भरकर फरार हो गए.

वैन की चाबी न देने पर बेटी को किडनैप करने की दी धमकी :रजनी और नीरज ने बताया कि जब हमने स्कूल वैन की चाबी देने से मना किया तो बदमाशों ने बेटी को अगवा करने की धमकी दी. बेटी की खातिर उन्होंने बदमाशों को चाबी दे दी. इस घटना से पूरे परिवार ने दहशत का माहौल हैं

सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए :सूचना पर ताजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय फ़ोर्स के साथ पहुंचे. उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर डॉग स्क्वाड को भी बुला लिया गया. बदमाश स्कूल में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए हैं. पुलिस उनकी तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें : Agra News: साइबर क्रिमिनल ने टोल कंपनी के खाते से पार किए 5.53 लाख रुपये, ऐसे लगाया चूना

यह भी पढ़ें : घर पर पत्थर फेंकने की शिकायत पर मारपीट और फायरिंग, गोली लगने से जीजा-साला घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details