आगरा:जिले के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना बीते मंगलवार सुबह 5:30 बजे की है. लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
दरअसल, जगदीशपुरा के आवास-विकास सेक्टर-7 निवासी कालीचरण वर्मा अपने घर में ही परचून की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि वह मंगलवार सुबह वह दुकान का सामान लगा रहे थे. तभी एक युवक मास्क लगाकर दुकान पर आया. थोड़ी देर में पीछे से एक और नकाबपोश युवक भी आता दिखाई दिया. अचानक दुकान पर खड़े युवक ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और गले में पहनी हुई सोने की चेन तोड़कर भागने लगे.
दुकानदार कालीचरण वर्मा ने बताया जब बदमाशों ने उनके गले से चेन तोड़ने का प्रयास किया, तब उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की थीं. एक बदमाश उनकी पकड़ में था. लेकिन उसके साथी ने तमंचा तान दिया था. विरोध करने पर सिर में तमंचे की बट से प्रहार किया. जिससे उनके सिर में चोट आई. उन्होंने आखिरी तक लुटेरों की पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग निकले. दो बाइक पर पांच बदमाश थे, लेकिन लूट को केवल दो ही बदमाशों ने अंजाम दिया था. पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
थाना जगदीशपुरा प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के लिए आस-पास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. पुलिस जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.इस वारदात के पीछे मिर्ची गैंग होने की आशंका हैं.
यह भी पढ़ें: सर्राफ से लूट के मामले में पुलिस ने पांच को पकड़ा, प्रेमिका के साथ मिलकर बनाया था मिर्ची गैंग
यह भी पढ़ें: मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को तीन साल कारावस व अर्थदंड की सजा, 48 से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे