उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल देखने आई यूएसए की महिला का सामान चोरी, 5 घंटे में पुलिस ने पकड़ा चोर - Theft in Taj Complex

आगरा में ताजमहल की फोटोग्राफी करने के दौरान एक विदेशी पर्यटक का सामान (USA tourist luggage stolen in Agra) चोरी हो गया. शिकायत के बाद कुछ ही घंटे में चोर पकड़ लिया गया.

आगरा
आगरा

By

Published : Jul 4, 2023, 6:14 PM IST

आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल को अपने कैमरे में कैद करने में व्यस्त यूएसए की महिला पर्यटक का सामान चोरी हो गया. चोर कैमरे की एसेसरीज लेकर फरार हो गया. पर्यटक ने सामान गायब देखा तो अपने साथी पर्यटक के साथ खोजबीन में जुट गई. बाद में पर्यटक ने सामान चोरी होने की शिकायत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवानों को दी. इसके बाद एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आ गए. आनन-फानन में ताजमहल के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली गई. ताजमहल के एंट्री और आउट गेट के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी गई. एक पर्यटक का पर्स लेकर एक युवक दिख गया. करीब पांच घंटे की खोजबीन के बाद आरोपी दबोच लिया गया. कीमती सामान मिलने पर महिला पर्यटक ने एएसआई और सीआईएसएफ को थैंक्यू बोला. इसके बाद चली गई.

ताजमहल की फोटोग्राफी कर रही थी महिला :बता दें कि, हर दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने के लिए हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटक आगरा में ताजमहल के साथ ही आगरा फोर्ट समेत अन्य स्मारक देखते हैं. ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि, यूएसए की एंजिल लिन ताजमहल देखने आईं थीं. मंगलवार सुबह आठ बजे वह ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचीं थीं. कैमरे से ताजमहल की तस्वीरें ले रहीं थीं. पर्यटक एंजिल लिन ने अपने कैमरे के लेंस और अन्य एसेसरीज पास में रख दी थी. इस दौरान सामान चोरी हो गया. जांच की गई तो पर्यटक की एसेसरीज चोरी करने वाला सीसीटीवी में दिख गया. उसकी खोजबीन के लिए फोटो को सर्कुलेट कराया. इसके बाद आरोपी पकड़ा गया . सामान पाकर पर्यटक बेहद खुश हुई. उसने एएसआई और सीआईएसएफ के को धन्यवाद बोला.

ठेकेदार ने की आरोपी का पहचान :एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, यूएसए की पर्यटक एंजिल लिन के कैमरे की कीमती एसेसरीज चोरी करने वाला परिसर में कार्य करने वाला एक मजदूर था. वह एक ठेकेदार के यहां काम करता है. जब ठेकेदार ने अपने मजदूर का फोटो देखी तो उसकी पहचान की. इस पर उसे पकड़ लिया. आरोपी सामान चोरी करके ताजमहल परिसर से बाहर आया. एक दुकान पर चोरी का सामान रखकर फिर ताजमहल परिसर में आकर काम करने लगा. उसे हिरासत में लिया है. सामान मिलने पर पर्यटक एंजिल लिन ने एएसआई और सीआईएसएफ का आभार जताया. पर्यटक ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है.

यह भी पढ़ें :ताजमहल के यलो जोन के बाहर वन-वे हुआ ये रास्ता, जाम से मिलेगी निजात, कॉल पर निशुल्क मिलेंगे शव वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details