आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल को अपने कैमरे में कैद करने में व्यस्त यूएसए की महिला पर्यटक का सामान चोरी हो गया. चोर कैमरे की एसेसरीज लेकर फरार हो गया. पर्यटक ने सामान गायब देखा तो अपने साथी पर्यटक के साथ खोजबीन में जुट गई. बाद में पर्यटक ने सामान चोरी होने की शिकायत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवानों को दी. इसके बाद एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आ गए. आनन-फानन में ताजमहल के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली गई. ताजमहल के एंट्री और आउट गेट के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी गई. एक पर्यटक का पर्स लेकर एक युवक दिख गया. करीब पांच घंटे की खोजबीन के बाद आरोपी दबोच लिया गया. कीमती सामान मिलने पर महिला पर्यटक ने एएसआई और सीआईएसएफ को थैंक्यू बोला. इसके बाद चली गई.
ताजमहल की फोटोग्राफी कर रही थी महिला :बता दें कि, हर दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने के लिए हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटक आगरा में ताजमहल के साथ ही आगरा फोर्ट समेत अन्य स्मारक देखते हैं. ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि, यूएसए की एंजिल लिन ताजमहल देखने आईं थीं. मंगलवार सुबह आठ बजे वह ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचीं थीं. कैमरे से ताजमहल की तस्वीरें ले रहीं थीं. पर्यटक एंजिल लिन ने अपने कैमरे के लेंस और अन्य एसेसरीज पास में रख दी थी. इस दौरान सामान चोरी हो गया. जांच की गई तो पर्यटक की एसेसरीज चोरी करने वाला सीसीटीवी में दिख गया. उसकी खोजबीन के लिए फोटो को सर्कुलेट कराया. इसके बाद आरोपी पकड़ा गया . सामान पाकर पर्यटक बेहद खुश हुई. उसने एएसआई और सीआईएसएफ के को धन्यवाद बोला.