उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा जीआरपी ने एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार किये - आगरा क्राइम न्यूज

राजकीय रेलवे पुलिस आगरा ने एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच से यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया. जीआरपी ने 2 शातिर चोरों को नकदी और 8.60 लाख रुपये के सामान के साथ दबोच लिया.

Government Railway Police Agra
Government Railway Police Agra

By

Published : Jun 27, 2023, 9:06 AM IST

आगरा:राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोमवार को एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों के सामान की चोरी और लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. जीआरपी की 8 टीमों ने 72 घंटे में 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी. गिरफ्तार दोनों शातिर 25-25 हजार रुपये के इनामी हैं. जो टिकट लेकर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सफर करने के दौरान देर रात में सहयात्रियों के सोते ही उनके बैग और कीमती सामान चोरी या लूट कर ट्रेन से उतर जाते थे.

एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच से महिला यात्रियों के कीमती सामान की लूट और चोरी की लगातार शिकायतें जीआरपी आगरा को मिल रही थीं. लगातार चोरी की शिकायतें मिलने पर जीआरपी आगरा अनुभाग के एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने जीआरपी की 8 टीमें गठित कीं. इसके बाद टीम ने मात्र 72 घंटे के अंदर ही सर्विलांस की मदद से छानबीन कर दो इनामी अंतरराज्यीय शातिर चोरों को दबोच लिया. जीआरपी ने दोनों आरोपियों से सोने चांदी के आभूषण बरामद किए. इनकी कीमत कीमत करीब 8.60 लाख रुपये है.

जीआरपी एसपी ने बताया कि जीआरपी की 8 टीमों ने सर्विलांस टीम की मदद से चलती ट्रेनों में योजनाबद्ध तरीके से चोरी और लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह तक पहुंची. सोमवार को जीआरपी ने दो अभियुक्तों भीमसेन उर्फ भीमा और लवकुश निवासी भिंड, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित था. आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. कई मामले में जेल भी जा चुके हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट लेकर एसी रूम में सवार होते हैं, ताकि चेकिंग में कोई संदेह न करे और यात्री भी शक न करें. रात होने पर सहयात्रियों के सोते ही उनका बैग या कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं. आगरा से झांसी वाले रूट पर लगातार ऐसे ही रात में यात्रियों के सोने पर उनके बैग और सामान लेकर गायब होते थे. आरोपियों से 5 वारदात का सामान मिला. दोनों के साथियों की तलाश की जा रही है.

एसपी जीआरपी ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन के साथ ही आरोपियों के घर भिंड तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. यहां मिले फुटेज के आधार पर टीम ने आगरा से मथुरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, भिंड और झांसी में 500 ऑटो ड्राइवर व बस चालकों पूछताछ की. इनसे पता चला कि ये दोनों वारदात के बाद आगरा कैंट स्टेशन से निकल कर ऑटो में बैठते हैं. यहां पर नामनेर चैराहा तक जाते हैं. वहां से बस में बैठकर भिंड के लिए चले जाते हैं. जीआरपी टीम ने गिरोह का पूरा रोडमैप बनाया. इसके आधार पर ही गिरोह को दबोचा है.

बता दें कि आगरा कैंट जीआर पर 22 जून को एयरफोर्स दिल्ली में कार्यरत कृष्ण ने शिकायत की थी कि एपी एक्सप्रेस के कोच बी-7 में उनकी पत्नी विशाखापट्टनम से दिल्ली के लिये यात्रा कर रही थी. उनकी पत्नी का बैग अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. जिसमें सोने चांदी के आभूषण व नगदी, मोबाइल समेत अन्य सामान था. इस पर जीआरपी आगरा कैंट थाना पर मुकदमा दर्ज करके जीआरपी ने छानबीन शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन के रेस्टोरेंट में वेज की जगह सेना के जवान को परोस दिया नॉनवेज, शिकायत पर मिली धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details