आगरा:जिले में रंगदारी न मिलने से नाराज दबंग किन्नरों ने एक किन्नर की चोटी काट दी. इतना ही नहीं घर में घुसकर किन्नर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और नगदी और कीमती जेवरात लूटकर ले गए. थाना ताजगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे पूर्व एत्मादपुर क्षेत्र में भी चौथ वसूली को लेकर किन्नरों में मारपीट हुई थी.
ताजगंज के कोलियाई बस्ती किन्नर सोनिया ने थाना ताजगंज पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आगरा में दबंग किन्नरों का एक गुट हैं, जो दूसरे किन्नरों से चौथ (रंगदारी) वसूली करता है. 29 अगस्त की रात को किन्नर मुन्नी, सत्तो, गुड़िया के साथ अन्य दबंगो ने उसके घर हमला बोल दिया. घर में जबरन घुसकर उसकी चोटी काट दी और गर्दन पर चाकू रख दिया. इस दौरान बचाव में उसके हाथ में चाकू लग गया. जिससे हाथ में गहरा जख्म हो गया.
किन्नर सोनिया बीते 10 साल से दबंग किन्नरों के गुट को चौथ दे रही है. लेकिन, अब उसने चौथ देने से मना कर दिया तो दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया. बहन की बेटी की शादी के लिए रखे सोने-चांदी जेवरात गहने और 50 हजार रुपये लूटकर ले गए. थाना ताजगंज प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि किन्नर की लिखित शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.