आगरा :जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. तीन आरोपियों ने सरेराह किशोरी को ऑटों से अगवा किया. इसके बाद इलाके के नहर के पास ले गए. वहां सुनसान जगह पर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने सोमवार देर रात करीब एक बजे किशोरी को बदहवास हालत में सड़क किनारे ईंट भट्ठे के पास फेंक दिया. रात में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी कराया. मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार के लिए दबिश दी. इस बीच आरोपी ने दोपहर में आत्महत्या कर ली.
मामला निबोहरा थाना क्षेत्र का है. एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता 14 साल की है. उसके पिता चाट और चाउमीन का ठेला लगाते हैं. किशोरी सोमवार की शाम सात बजे पिता के ठेले से घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में एक ऑटो रुका उसमें तीन युवक थे. युवकों ने जबरन किशोरी को ऑटो में खींच लिया. आरोपी उसे क्षेत्र के एक नहर के पास ले गए. वहां सुनसान स्थान पर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने किशोरी को डराया-धमकाया. इसके बाद सोमवार देर रात करीब करीब एक बजे किशोरी को सड़क के किनारे एक भट्ठे के पास फेंककर ऑटो से फरार हो गए.