उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुल्हन की मेंहदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, करंट से दूल्हे की मौत - आगरा में करंट लगने से युवक की मौत

आगरा में एक नव विवाहिता की हाथ की मेंहदी छूटने से पहले ही उसका सुहाग छिन गया. मंगलवार को पति की करंट लगने से मौत हो गई. युवक 23 जून को ही गौना के रस्म के बाद दुल्हन को विदाई कराकर घर लाया था.

crime news in Agra
crime news in Agra

By

Published : Jun 28, 2023, 3:29 PM IST

आगरा: जिले के एक गांव में नए जिंदगी के शुरुआत की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई. नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेंहदी छूटने से पहले ही उसका सुहाग उजड़ गया. शुक्रवार को ही गौना के रस्म के बाद युवक दुल्हन को विदा कराकर घर ले आया था. मंगलवार की दोपहर को वह खाना खाकर चारपाई पर सोने चला गया. सोते समय ही युवक को करंट लग गया और उसकी मृत्यु हो गई. घटना से घर में कोहराम मच हुआ है, वहीं, पत्नी के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

दरअसल, थाना इरादत नगर के कुर्राचित्तरपुर गांव का रहने वाला संदीप (19) पुत्र गुट्टी राम खाना खाकर आराम करने गया था. संदीप कूलर के बगल में चारपाई बिछा कर उस पर लेट गया. सोते समय उसका हाथ कूलर से टच हो गया और उसे करंट लग गया. जब काफी देर तक वह चारपाई से नहीं उठा तो परिजनों ने उसे उसे जगाने की कोशिश की. परिजनों ने उसकी अंगुली पर करंट का निशान देखा और घबरा गए. आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संदीप गांव में ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मेहनत मजदूरी करता था.

परिजनों ने बताया कि 4 दिन पूर्व संदीप अपनी पत्नी पायल को ससुराल से विदा कराकर लाया था. उसके बड़े भाई बनवारी की शादी रिछोहा के रहने वाली वर्षा से हुई थी. उसी समय वर्षा की छोटी बहन पायल से संदीप का रिश्ता कर दिया गया था. बड़े भाई की शादी में ही संदीप और पायल की शादी की कुछ रस्में भी निभा दी गई. लेकिन, उम्र कम होने के कारण तब उसकी विदाई नहीं हुई थी. बीते 23 जून को ही पायल को गौना रस्म कराकर संदीप उसे विदा कराके घर लाया था. अभी पायल के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि उसके मांग का सिंदूर हमेशा के लिए सूना हो गया.

ये भी पढ़ेंःकिशोरी को भगा ले गया वर्ग विशेष का युवक, बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details