उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में मां के साथ सो रहे मासूम को उठा ले गई जंगली बिल्ली, फिर नोंच-नोंचकर मार डाला - wild cat in agra

आगरा में एक जंगली बिल्ली एक सवा माह के मासूम बच्चे को उठा ले गई, जो अपनी मां के पास सो रहा था. हैरानी की बात ये है कि महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी.

crime news In Agra
crime news In Agra

By

Published : Jul 18, 2023, 9:12 AM IST

आगराःजिले के पिनाहट थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने और डराने वाली घटना सामने आई है. क्षेत्र के बरपुरा गांव में एक जंगली बिल्ली सवा माह के मासूम को उठा ले गई. बच्चा आंगन में चारपाई पर अपनी मां के साथ सो रहा था. लेकिन, जब महिला की नींद खुली, तो मासूम चारपाई पर नहीं था. इसके बाद परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो उसका शव पास के एक खेत में मिला. परिजनों ने देखा की जंगली बिल्ली उसे नोच रही थी. इसके बाद उन्होंने लाठी डंडे से उसे भगाया.

क्षेत्र के गांव बरपुरा की रहने वाली संजना ने बताया कि सवा माह पहले उसे एक बेटा पैदा हुआ था. उसका नाम आरव रखा था. शनिवार की रात को गर्मी अधिक थी. इसलिए, उसने आंगन में चारपाई बिछा ली और उसे अपने साथ लेकर सो गई. देर रात कब जंगली बिल्ली आई और उसके बच्चे को खींच ले गई ले गई. इसकी उसे भनक तक नहीं लगी.

संजना ने बताया कि, जब रात में अचानक उसकी आंख खुली तो उसका बेटा चारपाई पर नहीं था. यह देखकर वह घबरा गई. बेटे को इधर-उधर खोजा. परिजनों को जगाया. सब आस-पास उसकी तलाश में लग गए. तभी परिजनों की नजर एक जंगली बिल्ली पर गई, जो खेत में थी और कुछ नोच रही थी. परिजनों ने पास जाकर देखा तो वो आरव था, जिसे जगंली बिल्ली ने नोंच-नोंच कर मार दिया था.

ग्रामीणों ने बताया कि खेत में अपने मासूम बेटे आरव का लहूलुहान और क्षत-विक्षत शव देखकर संजना और घरवाले बिलख पड़े. संजना और सुनील सिर्फ एक ही बात कह रहे थे कि, 'भगवान ने उन्हें खुशियां दी. लेकिन, कुछ ही दिनों में हमारी खुशी छीन लीं.' परिवार ने मासूम को दफना कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. मगर, जंगली बिल्ली के मासूम बच्चे को खींच कर ले जाने से क्षेत्र में लोग डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःWatch Video: गाय को बेरहमी से बांधकर लाठी से पीटा, अब पहुंचा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details