आगराःचिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने यमुनापार में अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की. टीम ने एक मकान में चले रहे इस अवैध क्लीनिक से गर्भपात में उपयोग होने वाली दवाएं समेत अन्य चीजें बरामद कीं. टीम ने इसके बाद अवैध क्लीनिक संचालिका के खिलाफ एत्मादउद्दौला थाना में मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी महिला नगर निगम से रिटायर आया है. यह 7 साल से अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात करा रही थी.
बता दें कि, आगरा में ऐसे 15 चिकित्सकों के नाम सामने आए हैं, जिनके नाम से आगरा, मथुरा, एटा, मैनपुरी, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ, बुलंदशहर, बदायूं, कानपुर, गोरखपुर समेत आसपास के 22 जिले में 449 हाॅस्पिटल और चिकित्सा इकाइयां पंजीकृत हैं. इसलिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में अवैध हाॅस्पिटल, अवैध पैथोलाॅजी लैब और अवैध क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू किया है.
सोमवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुनापार में एक हाॅस्पिटल की ओटी, दो पैथोलाॅजी लैब को सील किया था. जिले में 128 से अधिक हाॅस्पिटल संचालक और पैथोलाॅजी संचालकों को नोटिस दिए गए हैं. इसके साथ ही जिले में पंजीकृत हर हाॅस्पिटल और चिकित्सा संस्थान का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अपंजीकृत सेल के नोडल अधिकारी और अन्य डिप्टी सीएमओ की टीमें अवैध रूप से संचालित इन चिकित्सा इकाइयों और झोलाछाप की तलाश में छापे मार रही हैं.