आगराःआजकल लोगों में रील बनाने का जूनून इस कदर हावी है कि लोग सभी नियम-कानून को ताक पर रख देते हैं. खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. ताजा मामला ताजनगरी के एत्माद्दौला की फाउंड्री नगर चौकी से जुड़ा हुआ है. चौकी में एक दबंग युवक ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कराने की धमकी दी. इसके बाद अफसर की गैरमौजूदगी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर फिल्मी गाने पर रील बनाकर पोस्ट कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज ने रील बनाने वाले युवक के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया.
वीडियो में युवक चौकी के अंदर दारोगा की कुर्सी पर बैठकर पूरे ऑफिस का दीदार करा रहा है. रील बनाने वाले शख्स की पहचान खंदौली निवासी नितिन उपाध्याय के रूप में हुई. नितिन अपने आप को कई पुलिस अधिकारियों का नजदीकी बताता हैं. चौकी इंचार्ज फाउंड्री नगर निशांत राघव ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. युवक पर दर्ज FIR के अनुसार रील बनाने वाला नितिन उपाध्याय दबंग और बिचौलिया प्रवृति का हैं. बीते 6 अगस्त को भी वह दोपहर में नितिन फाउंड्री नगर चौकी आया था. चौकी इंचार्ज निशांत राघव ने नितिन से अकारण चौकी पर आने की वजह पूछी, तो नितिन उनसे अभद्रता करने लगा. उसने दारोगा को सस्पेंड कराने की धमकी भी दी और वहां से चला गया.