उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने चौकी इंचार्ज के ऑफिस में बनाई रील, दारोगा को सस्पेंड कराने की दी थी धमकी - स्केटिंग वायरल वीडियो

लोग लाइक्स और रील्स के चक्कर में कानून को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को जिले के एक चौकी में एक दंबग ने चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर रील बनायी और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश की जा रही है.

crime news In Agra
crime news In Agra

By

Published : Aug 12, 2023, 7:21 AM IST

दबंग ने चौकी इंचार्ज के ऑफिस में बनाया रील.

आगराःआजकल लोगों में रील बनाने का जूनून इस कदर हावी है कि लोग सभी नियम-कानून को ताक पर रख देते हैं. खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. ताजा मामला ताजनगरी के एत्माद्दौला की फाउंड्री नगर चौकी से जुड़ा हुआ है. चौकी में एक दबंग युवक ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कराने की धमकी दी. इसके बाद अफसर की गैरमौजूदगी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर फिल्मी गाने पर रील बनाकर पोस्ट कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज ने रील बनाने वाले युवक के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया.

वीडियो में युवक चौकी के अंदर दारोगा की कुर्सी पर बैठकर पूरे ऑफिस का दीदार करा रहा है. रील बनाने वाले शख्स की पहचान खंदौली निवासी नितिन उपाध्याय के रूप में हुई. नितिन अपने आप को कई पुलिस अधिकारियों का नजदीकी बताता हैं. चौकी इंचार्ज फाउंड्री नगर निशांत राघव ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. युवक पर दर्ज FIR के अनुसार रील बनाने वाला नितिन उपाध्याय दबंग और बिचौलिया प्रवृति का हैं. बीते 6 अगस्त को भी वह दोपहर में नितिन फाउंड्री नगर चौकी आया था. चौकी इंचार्ज निशांत राघव ने नितिन से अकारण चौकी पर आने की वजह पूछी, तो नितिन उनसे अभद्रता करने लगा. उसने दारोगा को सस्पेंड कराने की धमकी भी दी और वहां से चला गया.

लेकिन, शुक्रवार को नितिन दोबारा फाउंड्री नगर चौकी पहुंचा और पुलिस वालों की गैरमौजूदगी में 'दो सांसों की डोर बंधे तो बंधन यह न टूटे' गाने पर पर फिल्मी अंदाज में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फिलहाल पुलिस नितिन की तलाश में है. वहीं, एक वीडियो शहर के कमला नगर इलाके से सामने आया. जहां, बीच सड़क पर एक युवक स्केटिंग करते हुए रील बना रहा था. हाथ में सेल्फी स्टिक लेकर युवक यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहा था. स्केटिंग करने वाले युवक का नाम आकाश निवासी रामबाग बताया जा रहा हैं. उसके ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं, जिनको संज्ञान में लेते हुए आगरा पुलिस ने अब कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ेंःMedical Advice : छोटे बच्चों के कानों में न लगाएं इयरफोन, कान के पर्दे में हो सकता है छेद

ABOUT THE AUTHOR

...view details