उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए पति ने भाई के साथ मिलकर किया ये घिनौना काम, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान - Agra crime news

यूपी के आगरा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ ही साजिश रच दी. उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसे बदनाम किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली थाना पुलिस
कोतवाली थाना पुलिस

By

Published : Jul 4, 2023, 7:20 PM IST

आगराःजिले में एक व्यक्ति ने छोटे भाई के साथ पत्नी को बदनाम करने का घिनौना काम किया था, जिससे वो पत्नी से से छुटकारा पा सके. साजिशन देवर ने अपनी भाभी के अश्लील फोटो व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल कर दिए थे. वहीं, पीड़िता के भाई की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच की तो पीड़िता के पति और देवर की करतूत उजागर हुई. इस पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि एक पीड़ित महिला के भाई ने 10-15 दिन पहले शिकायत दी थी कि एक अनजान नंबर से व्हाट्सअप ग्रुप पर एक ग्रुप बनाया गया, जिसमें पति, ससुरालीजन और मायके पक्ष के लोग जोड़े गए. इसके बाद उस ग्रुप में अंजान नंबर से एक महिला के अश्लील फोटो डाले गए. इसके बाद उक्त नंबर ने ग्रुप छोड़ दिया. व्हाट्सअप ग्रुप का एडमिन महिला के मामा को बना दिया.

पीड़िता का आरोप है कि जब तक उसके मामा कुछ समझते, तब तक व्हाट्सअप ग्रुप में शामिल तमाम लोगों ने उसकी अश्लील फोटो देख ली. कई लोगों ने फोटो वायरल भी कर दी. इसमें उसके किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध का उजागर करने का दावा किया. जबकि उसका किसी अन्य व्यक्ति से कभी कोई संबंध नहीं था. इस पर पीड़िता के भाई ने अश्लील तस्वीरें देखकर मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, जिस पर साइबर सेल ने मामले की जांच की.

आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर साइबर सेल ने शिकायत की जांच की, जिसमें चैंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी महिला का सगा देवर दिलशाद है, जो शहीद नगर में रहता है. साइबर सेल की जांच में उजागर हुआ कि आरोपी देवर ने महिला के पति कामरान के कहने पर यह काम किया था. पति कामरान ने पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसे बदनाम करने की साजिश रची थी. इस बारे में कोतवाली थानर प्रभारी निरीक्षक विजय चंदेल ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच की. जांच रिपोर्ट के आधार पर महिला के पति और देवर के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच रही है.

पढ़ेंः फार्म हाउस में महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने किया रेप, दूसरे कमरे में तड़पता रहा पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details