धनतेरस पर घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या आगरा:जिलेमें धनतेरस पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. परिजनों ने कमरे में लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आरोपी पुलिस की तलाश कर रही है.
कमला नगर थाना के बल्केश्वर स्थिल इंद्रा नगर निवासी हेमंत का अपनी पत्नी चित्रा से किसी बात पर विवाद हो गया. गुस्से में हेमंत ने बेरहमी से चित्रा की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया. गुरुवार सुबह जब परिवार के सदस्यों ने कमरे में बहू चित्रा की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी. थाना कमला नगर प्रभारी विपिन गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि ऋतिक नाम के व्यक्ति ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी कि उसकी बहन की किसी ने हत्या कर दी है. कमला नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो एक कमरे में ताला लगा हुआ था. वीडियोग्राफी के साथ कमरे में लगे ताले को खुलवाया गया. कमरे में चित्रा मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी. उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. वहीं, गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मौके से पति हेमंत फरार था. फरार आरोपी पति हेमंत की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है. परिवार के लोगों और आस-पास के परिचितों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. मृतका के मायके पक्ष द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर आरोपी पति हेमंत और अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें लगाई गई थीं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
चित्रा से की थी दूसरी शादी:जानकारी के मुताबिक कुछ वर्षों पहले हेमंत की पहली पत्नी का देहांत हो गया था. इसके बाद हेमंत ने चित्रा से दूसरा विवाह रचाया था. हेमंत और चित्रा के बीच दो महीने से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. बीते 20 अक्टूबर को घर में विवाद इतना बढ़ गया कि थाने की चौखट तक जा पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर समझौता करा दिया. लेकिन, पुलिस के सामने दोनों के बीच हुआ समझौता घर पर विफल साबित हुआ.
यह भी पढे़ं: मथुरा में व्यापारी के घर बदमाशों का धावा, पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, सोना-चांदी और लाखों रुपये लूट ले गए
यह भी पढे़ं: Murder In Bahraich : पुलिस की लापरवाही से बिखर गया एक परिवार, बच्चे हो गए अनाथ, जानिए क्यों हुआ ऐसा