आगरा:जनपदमें एक हिस्ट्रीशीटर ने भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दी. धमकी से भयभीत भाजपा नेता ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर कार्रवाई करते हुए शाहगंज पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को जेल भेज दिया है.
मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है. दर्ज एफआईआर के अनुसार भाजपा के ब्रजक्षेत्र युवा मोर्चा महामंत्री गौरव राजावत शनिवार को दीपावली की मिठाई बांटने स्कूटी से जा रहे थे. कलारी वाली गली से गुजर रहे थे तभी हिस्ट्रीशीटर शाहिद बेग ने भाजपा नेता गौरव राजावत से गाली-गलौच शुरू कर दी. विरोध करने पर शाहिद बेग ने गौरव को जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद भाजपा नेता गौरव राजावत घर लौट आए और थाना शाहगंज में हिस्ट्रीशीटर शाहिद बेग के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी शाहिद बेग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना शाहगंज प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया भाजपा नेता गौरव राजावत की शिकायत पर हिस्ट्रीशीटर शादिह बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है. भाजपा नेता ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सपा विधायक राहुल लोधी पर उनकी मां और भाई ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
यह भी पढ़ें: Watch Video: रंगदारी न देने पर दबंगों ने खुलेआम लहराया तमंचा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद