उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल की सीढ़ियों से गिरा इटली का पर्यटक, कंधे और पीठ में आई चोट, अस्पताल में भर्ती - आगरा इटली पर्यटक घायल

आगरा में ताजमहल घूमने आया विदेशी पर्यटक सीढ़ियों से गिरकर घायल (Agra Taj Mahal tourist injured) हो गया. सीआईएसएफ के जवानों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पर्यटक इटली का रहने वाला है.

Agra Taj Mahal tourist injured
Agra Taj Mahal tourist injured

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 4:02 PM IST

आगरा :ताजमहल परिसर में शनिवार सुबह इटली का पर्यटक गिरकर चोटिल हो गया. पर्यटक ताजमहल के मुख्य गुम्बद की सीढ़ियों से उतर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. इससे वह गिर पड़ा. सीआईएसएफ के जवानों ने तत्काल घायल पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के बाद पर्यटक आगरा से जयपुर के लिए रवाना हो गया.

एंबुलेंस से ले जाया गया अस्पताल :बता दें कि, इटली निवासी 61 वर्षीय पर्यटक गैरी आगरा आए. शनिवार सुबह ताजमहल देखने पहुंचे. पर्यटक गैरी शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ताजमहल देखकर मुख्य गुबंद से नीचे उतर रहा था. उसी समय स्मारक की सीढ़ियों पर उनका पैर फिसल गया. सीढ़ियों से फिसलते पर्यटक नीचे गिर गया. इस पर तत्काल सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे. चोटिल पर्यटक को ताजमहल से बाहर लेकर आए. एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

इलाज के बाद जयपुर रवाना हो गया पर्यटक :एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि चोटिल पर्यटक गैरी के मार्बल की सीढ़ियों से गिरने के चलते उनकी पीठ और कंधे में हल्की चोट थीं. चोटिल पर्यटक को पर्यटन पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने पर्यटक के कंधे का एक्स-रे किए. जिसमें कोई गंभीर चोट नहीं थी. पर्यटक ने जयपुर जाने की इच्छा जताई. इसके पर्यटक खुशी-खुशी आगरा से जयपुर के लिए रवाना हो गए.

पहले भी हो चुके हैं हादसे :फतेहपुर सीकरी स्मारक में पिछले दिनों पर्यटक की मौत हो गई थी. फ्रांस की पर्यटक एस्मा फोटोग्राफी के दौरान की रेलिंग टूटने से नीचे गिर गईं थीं. उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. स्मारक में पर्यटक और साथ आए दल के सदस्य करीब 35 मिनट तक इलाज के लिए एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. एंबुलेंस पहुंचने में भी काफी देर लग गई. ऐसे में विदेशी पर्यटक ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद सभी प्रमुख स्मारकों पर एंबुलेंस और डॉक्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. ताजमहल में भी पहले सीढ़ियों से गिरकर पर्यटक चोटिल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें :ताजमहल के पास फटी ग्रीन गैस पाइप लाइन, टला बड़ा हादसा

आगरा में पैर फिसलने से घायल हुई ग्रीस की पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details