आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पास नशे में कार दौड़ाने का मामला सामने आया है. गुरुवार देर रात नशे में धुत युवकों ने शिल्पग्राम के पास ताजमहल रोड पर कार दौड़ा दी. बेकाबू कार ने पहले मार्बल के डिवाइडर तोड़ दिए. इसके बाद फुटपाथ पर लगे मार्बल के पिलर तोड़ दिए. शिल्पग्राम के आगे बमुश्किल कार पुलिस बैरियर के पास रुकी. पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया. गनीमत यह रही कि, बेकाबू कार की चपेट में कोई राहगीर और पर्यटक नहीं आया. पुलिस देर रात तक तीनों कार सवारों से पूछताछ करती रही. पुलिस अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है.
घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे के बाद की है. ताजमहल के वीवीआईपी पूर्वी गेट से 500 मीटर की दूरी पर शिल्पग्राम के पास एक बेकाबू कार दौड़ने से खलबली मच गई. कार फतेहाबाद रोड की ओर से तेज गति से आई थी. वह शिल्पग्राम-ताजमहल रोड पर अनियंत्रित हो गई. कार पहले मार्बल स्टोन के डिवाइडर पर चढ़ी फिर फुटपाथ पर बने मार्बल स्टोन के पिलर तोड़ती हुई पुलिस बैरियर के पास जाकर रुकी.