आगरा :ताजनगरी के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शास्त्रीपुरम के एमआईजी कॉलोनी में एक कार ने कुतिया को रौंद दिया. इसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर कुतिया की लाश को भी ठिकाने लगा दिया. घटना तीन महीने पहले की है. कुतिया के काफी समय से न दिखने पर मोहल्ले के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो हैरान रह गए. कुतिया को एक कार रौंदते हुई नजर आई. पशु प्रेमियों ने भाजपा सांसद मेनका गांधी से मामले की शिकायत की है.
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज :सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि एमआईजी कॉलोनी में एक कुतिया और उसके दो पिल्ले रहते थे. तीन महीने पहले अचानक कुतिया गायब हो गई. लोग सोच रहे थे कि कुतिया कहीं चली गई है, लेकिन उसके पिल्ले कॉलोनी में ही होने से लोगों को शक होने लगा. इसके बाद लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बावजूद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. शुक्रवार ( छह जुलाई) की सुबह कॉलोनी के लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग चेक करनी शुरू की तो हैरान रह गए.