आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से रविवार की रात एक हैरान करने वाली वारदात हुई. शहर के दयालबाग में कार सवार रंगबाजों ने 2 युवकों को गोली मार दी. गोली मारने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने घयालों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की कार की पहचान कर ली.
जानकारी के अनुसार नगला हवेली निवासी राहुल और नीरज घर से घूमने की बात कहकर निकले थे. दोनों दोस्त दयालबाग में यमुना नदी के किनारे कल्याणी हाइट्स के पीछे पहुंचकर बात कर रहे थे. वहां पर उनके आसपास के कई लोग टहल रहे थे. इसी दौरान पीछे से कार सवार कुछ हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस फायरिंग में गोली लगने से राहुल और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए. देखते ही देखते फायरिंग के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राहुल और नीरज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.