आगरा:ताजनगरी में मंगलवार सुबह मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. घर पर पत्थर फेंकने की शिकायत करने गए परिवार पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. मारपीट करने के साथ ही असलहे से फायरिंग की. जिससे बस्ती में चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग में जीजा और साला जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. तनाव के चलते बस्ती में फोर्स तैनात है.
सुमित नगर में दो पक्षों में मारपीट के बाद हुई फायरिंग. जानकारी के मुताबिक, ट्रांस यमनुा थाना क्षेत्र के नगला रामबल स्थित सुमित नगर निवासी अनिल पंजाब में नौकरी करता है. अनिल ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर पत्थर फेंकने की घटना लगातार हो रही थी. शक था कि पुष्पेंद्र और लड़के यह काम करते हैं. सोमवार रात पुष्पेंद्र के लड़के को घर में पत्थर फेंकते देख लिया था. इस पर उसे समझाया था.
इसे भी पढ़ें-युवक की हत्या, घर में मिली खून से सनी लाश, भाई बोला- किसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला
कई राउंड फायरिंग हुई
एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अनिल और उसके परिजन मंगलवार सुबह घर में पत्थर फेंकने की शिकायत करने के लिए पुष्पेंद्र के घर पहुंचे. वहां पर दोनों में पक्ष में विवाद हुआ. तभी पुष्पेंद्र पक्ष ने कई राउंड फायरिंग कर दी. जिससे बस्ती में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोग भी घरों में दुबक गए. फायरिंग में अनिल और उसका साला संतोष घायल हो गए.
तीन लोगों को हिरासत में लिया
एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाद और फायरिंग की सूचना पर ट्रांस यमुना थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल अनिल और संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना में जिस असलहा से फायरिंग की गई है, उसे बरामद कर लिया है. अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-Kanpur News: नकली पिस्तौल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण, जाने कैसे हुआ गिरफ्तार