उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमबख्त इश्क : बाहरवाली की मोहब्बत में दीवाना हुआ 80 साल का हेडमास्टर, पत्नी ने मांगा तलाक - बुजुर्ग को महिला से प्यार

यूपी के आगरा जिले में एक 80 वर्ष के बुजुर्ग को 50 साल की महिला से प्रेम हो गया. महिला के प्रेम की जानकारी बुजुर्ग की पत्नी को हुई तो दोनों में विवाद हो गया. बात तलाक तक पहुंच गई और अंत में परामर्श केंद्र पर जाकर फैसला हुआ.

शाहगंज थाना क्षेत्र
शाहगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 2, 2023, 3:20 PM IST

आगराःजिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शाहगंज थाना क्षेत्र के रामनगर में एक बुजुर्ग दंपती की तकरार और आपसी नोंक-झोंक की शिकायत पुलिस के पास पहुंची. पति 80 वर्षीय और पत्नी 75 वर्षीय है. बुजुर्ग दंपति इस उम्र में एक-दूसरे से तलाक चाहते हैं. पुलिस ने बुजुर्ग दंपति का मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया, जहां पर काउंसलिंग में बुजुर्ग दंपति पहुंचे. बुजुर्ग दंपति ने काउंसलिंग में एक-दूसरे से तलाक लेने की बात कही. पत्नी का आरोप है कि पति को किसी अन्य महिला से प्रेम है. वह उसका ख्याल नहीं रखता है. इसलिए उसे अपने पति से तलाक चाहिए.

50 साल की महिला के इश्क में पागल बुजुर्ग पति
''पति उसे अच्छी तरह से नहीं रखता है. पति को पेंशन मिलती है. फिर, भी मेरा ध्यान नहीं रखता है. बुजुर्ग पति को 50 साल की किसी महिला से इश्क हो गया है, जिसकी वजह से वो अपनी पेंशन दूसरी महिला पर खर्च करता है. अपनी और परिवार की बदनामी की शर्म और डर नहीं है."-बुजुर्ग महिला

अब इसके साथ नहीं रहना है..
पहली काउंसलिंग में बुजुर्ग महिला ने काउंसलर को बताया कि उसके चार बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. छोटे बेटे के पास रहती है. पति उसका ध्यान नहीं रखता है, जिसे लेकर वो बेहद आहत है, क्योंकि इस उम्र में पति धोखेबाज हो गया है. अब इसके साथ नहीं रहना है. बुजुर्ग महिला ने काउंसलर से साफ लहजे में कह दिया कि उसे पति से तलाक चहिए.

पति अब पत्नी को देगा खर्चा
पुलिस लाइन में आयोजित परामर्श केंद्र में दूसरी बार रविवार को बुलावे पर बुर्जुग दंपति पहुंचे. इस बार फिर काउंसलर के सामने पेश हुए. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि बुर्जुग दंपति से एक दूसरे की शिकायतें सुनी. इसके बाद दंपति में समझौता करा दिया. समझौते में यह तय हुआ कि पति अब पत्नी को खर्चा देगा, वो अपने छोटे बेटे व पत्नी के साथ ही रहेगा.

पढे़ेंः Love Story of Mirzapur : पति ने पंचायत बुलाकर प्रेमी के साथ करा दी पत्नी की शादी, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details