उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में तकनीकी खरीबी से 200 की जगह 500 का नोट उगलने लगा एटीएम, पांच लाख रुपए ज्यादा निकले - आगरा की खबर हिंदी में

आगरा में तकनीकी खरीबी की वजह से एक एटीएम 200 की जगह 500 रुपए का नोट उगलने लगा. एटीएम से करीब पांच लाख रुपए अधिक निकल गए. अब बैंक इस रकम की रिकवरी की तैयारी कर रहा है.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:24 AM IST

आगरा: शहर में एक एटीएम में तकनीकी खराबी की वजह से 200 की जगह 500 रुपए के नोट निकलने लगे. यह देखकर रुपए निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जब तक कंपनी को इसकी सूचना लगी तब तक लोग एटीएम से 4 लाख 89 हज़ार 900 रुपए का कैश अधिक निकाल ले गए. कंपनी ने एटीएम की तकनीकी समस्या दूर कर दी है. अब बैंक एटीएम से ज्यादा रकम निकाल ले गए लोगों से रिकवरी की तैयारी कर रहा है.

एटीएम मेंटिनेंस कंपनी सीएमएस के अधिकारी अंशुल मलिक ने बताया कि आगरा के ट्रांस यमुना स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में टेक्निकल फॉल्ट से अचानक 200 की जगह 500 रुपए के नोट निकलने लगे. इसकी जानकारी लगते ही एटीएम में रुपए निकालने की होड़ मच गई. हमारी तरफ से मंगलवार सुबह तक एटीएम की समस्या में सुधार कर लिया गया था. चूंकि समस्या सोमवार शाम चार बजे से रात एक बजे तक रही थी. इस वजह से इस दौरान एटीएम से कुल 8 लाख 15 हज़ार 500 रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ. करीब लाख 89 हज़ार 900 रुपए ज्यादा निकल गए. इसकी जानकारी एक्सिस बैंक प्रबंधन को दे दी गई हैं.

इस मामलें में थाना ट्रांसयमुना प्रभारी निरीक्षक सुमनेश कुमार का कहना हैं कि मंगलवार को एक्सिस बैंक की तरफ से सूचना दी गयी थीं. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी चेक किये हैं. एटीएम में तकनीकी समस्या आने के कारण 200 की जगह 500 के नोट निकलने लगे. जिस-जिस ने एटीएम से रकम निकाली हैं उन्हें बैंक द्वारा चिन्हित किया जा रहा हैं.वह अपने आप आकर भी निकाला हुआ ज्यादा रुपया बैंक शाखा में जमा कर सकते हैं. ज्यादा निकाले गए रुपए न लौटाने वालो के ख़िलाफ़ पुलिस सख़्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, ये है पूरा मामला

ये भी पढे़ंः एनजीटी ने जमीन से जल दोहन करने वाले 380 होटल और मैरिज हॉल पर लगाई पेनल्टी, सरकार की एनओसी अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details