उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ममेरे भाई की छेड़खानी से परेशान मामा की बेटी ने की सुसाइड की कोशिश, मौत, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

आगरा में शोहदों से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 8:14 AM IST

पुलिस ने दी यह जानकारी.

आगराःआगरा में शोहदों की हरकतों से तंग आकर सुसाइड का प्रयास करने वाली छात्रा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुक़दमा दर्ज किया हैं. इसमे मृतका का एक भाई भी शामिल हैं.

आगरा में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया हैं. इसमे एक कलयुगी रिश्ते का भाई अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने मामा की बेटी से छेड़खानी करता था.उस पर अपने दोस्त से जबरन शादी करने का दबाव बनाता था. इससे तंग आकर 18 वर्षीय छात्रा ने बीती 14 नवंबर को जान देने की कोशिश की थी. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पीड़िता ने एसएन अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. आरोप हैं कि उसकी बुआ का बेटा रवि चाहर अपने दोस्त आशू और उदय के साथ मिलकर छेड़छाड़ करते थे. मृतका के भाई के मुताबिक बहन छुट्टियों में बुआ के यहां रहने गई थीं. उस दौरान आरोपी भाई रवि चाहर ने बहन को अपने दोस्त उदय और आशू से मिलवाया था. छुट्टियां खत्म कर जब बहन बुआ के घर से लौटी तो उसने बताया कि रवि अपने दोस्त आशू से मेरी जबरन शादी करवाना चाहता हैं. मना करने पर भाई रवि, दोस्त आशू और उदय छेड़खानी करने लगे. मृतका छात्र बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही थीं. कॉलेज आते-जाते वक्त तीनों आरोपी उससे छेड़खानी करते थें.इसकी वजह से वह दहशत में थीं.

मृतका के भाई ने बताया कि नवरात्रि के बाद एक दिन घर मे बहन अकेली थी.बुआ का बेटा रवि पीछे से घर आ धमका.उसने बहन से छेड़छाड़ की.उसे फ़ोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. समाज मे बदनामी करने की बात कही. इसी से परेशान होकर बीती 14 नवंबर को बहन ने जान देने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीती 27 नवंबर को बहन की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नवंबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया.

इस मामले में एसीपी सदर बाजार अर्चना सिंह ने बताया कि युवती की उपचार के दौरान मौत हो गयी थीं. परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर थाना रकाबगंज में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण की धारा 306 अंतर्गत तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुक़दमा दर्ज किया गया हैं. फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं. पुलिस कार्यवाही में जुटी हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल से लौटे मजदूरों का गांव में हीरों की तरह स्वागत, रंगोली सजाई, आरती उतारी, डांस कर मनाया जश्न

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से लौटे अखिलेश बोले-17 दिन सुरंग में खूब टहले, योगा किया, क्रिकेट और ताश खेल टेंशन दूर रखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details