आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां किरावली थाना के क्षेत्र के एक गांव में ससुर का अपनी बहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बात से नाराज ससुर ने कुल्हाड़ी से बहू का सिर धड़ से अलग कर दिया. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आरोपी मौके से भागकर थाने पहुंच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर आरोपी की तलाश में जुट गई.
किरावली थाना क्षेत्र के गांव मलिकपुर निवासी रघुवीर सिंह (60) अपने परिवार के साथ रहते हैं. जानकारी के अनुसार रघुवीर का एक पुत्र गौरव यूपी पुलिस में तैनात है. जिसकी तैनाती मौजूदा समय में फरुर्खाबाद जनपद में है. गौरव की पत्नी प्रियंका अपने दो बच्चों, ननद और ससुर रघुवीर के साथ गांव में ही रहती थी. परिजनों के मुताबिक ससुर रघुवीर का अपनी बहू से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात से वह अपनी बहू से नाराज थे. मंगलवार की सुबह प्रियंका रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे रघुवीर ने प्रियंका के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. जिससे प्रियंका का सिर धड़ से अलग हो गया. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर रघुवीर मौके से भागकर थाने पहुंच गया. प्रियंका की हत्या की सूचना मिलते ही मथुरा के मर्गोरा से उसके मायके वाले आ गए. परिजनों ने बताया कि रात को ही प्रियंका से बात हुई थी. तब सब कुछ ठीक था. बेटी की हत्या से गुस्साए मायके वालों ने हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया. पुलिस के काफी समझाने पर वह शांत हुए.